QUOTES ON #BLACKMARKET

#blackmarket quotes

Trending | Latest
25 NOV 2020 AT 10:52

Me: I am here to steal your heart

Him: aww how romantic

Me (wearing surgical gloves): yeah?

-


23 DEC 2018 AT 3:52

Pyaar to black market mai milne wala saman k tarah hai jiski strating price to high rehta hai lekin final deal tak aate aate price itni Kam ho jata hai k uss cheez se hi bharosa uth jata hai.

-


16 MAY 2021 AT 19:27

साँसो को अपने जेब तले रौंदकर,
इन्सानियत का गला घोंट रहा इन्सान।

-


1 APR 2020 AT 23:58

To all those who are doing black marketing
Tumse Jada ghatiya insaan koi ni hai

I have two example in my own society
The one was doing black marketing of vegetables and was pretending like he is doing a noble work ..sorry you are just making money and being greedy and shame on such people always ..


The other side two person a lady and man today we're selling the vegetables at gate with reasonable rate they seemed like farmer they were golden hearted and honest ..they earn respect not pennies and they live with peace and harmony

-


8 MAY 2021 AT 17:18

इतना पैसा लूट कर कहां लेकर जाओगे ।
ऊपर जाकर अपना चेहरा उस ऊपर वाले को कैसे दिखाओगे।
इंसान हो इंसानियत को जिंदा रखो यारों ।
समय निकल जाने के बाद बहुत पछताओगे।

-


11 MAY 2021 AT 8:32

रहता था जो आम
वो खास हो रहा है।
चंद लोगों की खातिर
बदनाम हो रहा है।
कहीं दवाई तो कहीं सासों का
कारोबार हो रहा है।
चंद पैसों के लिए कुछ लोगों का
ईमान नीलाम हो रहा है।
तू मत कर चिन्ता
समय बलवान हो रहा हैं।
समय भी तुझसे
कुछ बोल रहा है।
मत ले मेरी परीक्षा
मेरा भी गुस्सा आम हो रहा है।
ऊपरवाला ऊपर सबका
हिसाब कर रहा है।
सिस्टम का ये कैसा
प्रदर्शन हो रहा है।
आंसूओं का रखवाला ही
आंसुओं का कारण हो रहा है।

-


25 MAY 2021 AT 7:38

मानवता की सर्वश्रेष्ठ भूमि पर,
कुछ की मानवता विलुप्त हुई
दवाइयों की जब जरूरत पड़ी
तब उनकी कालाबाज़ारी हुई।

मृत्यु एक अटल सत्य है
पर तुम लाशों से कम नहीं,
बुरा दौर तो चला जायेगा
पर तुम रह जाओगे यहीं।

न तो दुआ
बद्दुआ भी करता हूँ नहीं
तुम भुगतोगे कर्मों का फल
क्योंकि तुम्हारी क़यामत दूर नहीं।

-


21 JAN 2020 AT 13:29

अफवाहों का बाजार खड़ा है
यहाँ सच्चाई का कोई पता तो हैं नहीं
पर एक बार
अफवाहों में पड़ कर देखो तो सही
जनता को समझदारी खुद ही सिखा देगी

-


17 MAY 2021 AT 10:41

मनुष्य की बुद्धि उसकी सबसे बड़ी विशेषता है और उसी बुद्धि से कुटिलता भी जन्म लेती है। अब बुद्धि का कमाल देखिए कि जब रेस्तरां बंद कर दिए गए तो कुछ लोगों ने रेस्तरां से ऑक्सिजन का धंधा शुरू कर दिया। वो असल में लोगों की तकलीफ से द्रवित हो गए थे । तभी एक concentrator पर 42000 का मुनाफा कमा रहे थे। समाज सेवा का भी अपना अपना तरीका होता है। अगर अब भी नहीं समझ पाए कि बात किसकी हो रही है तो सपष्ट कर दूँ खान चाचा के मालिक की। गौरतलब हो कि इन्हें कुछ साल पहले दिल्ली सरकार ने दिल्ली के निर्माता पुरस्कार से सम्मानित किया था।आपलोगों में से कई लोगों ने इस रेस्तरां में खाना खाया होगा। अगली बार जाएँ तो जरा संभल के आर्डर करिएगा। क्या पता मुनाफा कमाने के लिए कोई नया तरीका खाने पे ही आजमाया जाए और शिकार आप हो जाएं।

-


2 AUG 2020 AT 2:18

Covid-19 and Black Marketing in India
As it was declared by government of India that cases of Corona found in India and it was said by doctors that sanetizers and masks are essential requirements to prevent Corona then black marketing of masks and sanetizers started in India. On medical shops sanetizers and masks are not available if these items available on any medical shop then its price are out of the reach of normal people of India. Cost of alcohol based sanetizers is Rs. 500 to Rs. 650. When lockdown started in India Dettol liquid which is a normal antiseptic is missing from the market after sometime it is available in medical shops then its cost increased by manufacturer. During lockdown it was seen that price of ventilators increased suddenly cost of ventilators is increased by the lack of awareness of people as it was soon by Indian media that Corona positive patient faces breathing problem after this rich people of India contacted to the distributors of ventilators then black marketing of ventilators started, cost of portable ventilator is Rs. 65,000 and it was sold at Rs. 2.5 lakhs and hospitals facing shortage of ventilators.
This is incredible India.

-