सोचा था कि किसी तरह भुला देंगे तुम्हे,
मगर ये कमबख्त कलम मेरी सुनती कहां है।-
इस दिल को अब सुकून की तलाश है
तु मुझसे खफा है मेरी रुह भी मुझसे उदास है
-
Kabhi Jo Aau Teri Yaadon Me Mai
Ek Sapna Samajh Kar Bhula Dena Mujhe.-
रहे तू जहां न आऊ वहां
चाहूं में तेरा साया बनाना न
हा तेरे बिना जो जीना पढ़ा
जिया तो लगा जग नया
न तुझसे है नफ़रते और इश्क न
मिलूंगा में अब कभी उस मोड़ न
मैने सिखा है तेरे बिना जीना यहां
भुला दिया तुझे
है अब सुकून मुझे
जीना आया है तेरे बिना
-
Kiun Aapki Khusi Ko Mera Gam Kare Udaas!
Ik Talkh Hadsha Hun Bhula Dijiye!-
Bhula k mujhko agar tum bhi ho salamat
To bhula k tujhko Sambhalna mujhe bhi ata hai
Nahi h meri fitrat me ye adat wrna teri tarah
Badalna mujhe bhi ata hai..-
खिलेंगी जहाँ , बहारें सभी
मुझे तू वहाँ पायेगा
रहेंगी जहाँ , हमारी वफ़ा
मुझे तू वहाँ पायेगा-
ऐ खुदा
मेरा एक काम कर दे
भूला दे उस सपने को
जिसे मैं दिल और दिमाग मे पाले बैठा हूँ !!-
कितनी अजीब है ना !!!!!
जिन पलों को मैं कभी भूलना ही नहीं चाहती, लोग कहते हैँ उन्हें भुला देने के लिए
जिन यादों को मैं पूरी ज़िन्दगी सम्हाल के रखना चाहती हूं, लोग कहते हैँ उनसे वास्ता तोड़ देने के लिए
ये कितनी अजीब है ना,
लोग जिसे मेरा बिता हुआ कल समझते है
वो मेरा ज़िन्दगी ही बन गया है...-