Labon Pe Naam Hai Tera
Haan Dil Mein Yaad Hai Teri
Tu Mera Na Hua Toh Kya
Tu Phir Bhi Jaan Hai Meri-
सुनो Crush होने वाली लड़कियों
और दर्द को... read more
तेरी मेरी ऐसी जुड़ गयी कहानी
के जुड़ जाता जैसे दो नदियों का पानी
मुझे आगे तेरे साथ बहना है
जाना तुम्हे तो है ये बात जानी
के ऐ ज़िन्दगी कैसे बनती सुहानी
मुझे हर पल तेरे साथ रहना है-
आ लेके चलूँ तुझको एक ऐसे देश में
मिलती है जहाँ खुशियाँ परियों के भेस में
लोरी तुझे सुनाऊँ बचपन की एक मैं
मिलती है जहाँ खुशियाँ परियों के भेस में
हर दर्द भूल जाऊँ यूँही खेल खेल में
मिलती है जहाँ खुशियाँ परियों के भेस में
छोड़े है सपने सारे तेरी देख रेख में
मिलती है जहाँ खुशियाँ परियों के भेस में
आ लेके चलूँ तुझको एक ऐसे देश में
-
जब भी तेरी तस्वीर मैं देखूँ
दिल में एक लहर सा दौड़ जाता है
पता नहीं ऐसा क्या हुआ मेरे दिल को
दूर रह के भी तेरे साथ होने का एहसास कराता है-
शायद ऐसा मौका मिले न मिले
फिर रह जायेगी कोई ख़्वाहिश
क्या पता हो यही सितारों की
हमको मिलाने की कोई साज़िश
-
टूटा एक तारा , गुम गया है बादलों के पीछे
जाने की हो जैसे उसे जल्दी ,
तुम भी कुछ मांगलो , जो है मन में तुम्हारे जाना
हो न जाए कहीं , तुम्हें देरी-
तेरी आँखों में झाकने वाला
तेरे होठों पे कापने वाला
तेरी बातों में बोलने वाला
बाल रातों में खोलने वाला
-
मैं भी शराफत से जीता मगर
मुझको शरीफों से लगता था डर
सबको पता था मैं कमज़ोर हूँ
मैं इसीलिए आज कुछ और हूँ-
मेरी आशिक़ी ये , रब के हवाले
रूठे यार को बस , कोई मनाले
यादों की सूली दिल में , गड़ जाती है
वीरानियाँ जब हद से , बढ़ जाती है-
पल भर ना दूरी सहे आपसे
बेताबियाँ ये कुछ और है
हम दूर होके भी पास है
नज़दीकियाँ ये कुछ और है-