Akash Singh   (ankahe khwab)
615 Followers · 618 Following

read more
Joined 20 October 2022


read more
Joined 20 October 2022
5 HOURS AGO

एक ऐसे शख्स से मुलाकात करनी है
जो गले लगा कर कहे अब बहुत हो गया
थोड़ा सुकून से आराम करो

-


5 HOURS AGO

अब अंधेरे से बातें होती है
गुमनामी में अंधेरे से रोशन दुनिया बस्ती है

-


31 AUG AT 0:21

एक अंधियारा है
जो खामोश हो कर भी भीड़ से ज्यादा बोलते है

-


30 AUG AT 0:10

तब तक खुदके थे
अब लगता है किसी ने कुछ चुराया है
या कुछ कही को सा गया है

-


29 AUG AT 0:23

तुझे खुद से ज्यादा चाहा
लेकिन अपने स्वाभिमान से ज्यादा नहीं

-


29 AUG AT 0:22

मां तुझसे दूर कैसे रह सकते है
तुझसे जन्मे तुझमें मिल जाएंगे
लेकिन हमारे रहते तुझपे आंच आए तो जीना बेकार है

-


27 AUG AT 1:14

हम दोनों मजबूर थे
तभी चाहत को ठोकर मार दी
वरना गले टोह आज भी लगना चाहते थी

-


27 AUG AT 1:12

दुपट्टे मैं तेरी यादें मिल गई
लेकिन तुझे उसको पहनते देखने का मौका न मिला

-


27 AUG AT 1:10

जैसे वक्त बदलता है
लेकिन सत्य हमेशा सत्य होता है
उसे कोई कभी बदल नहीं सकता
और सत्य बोलने वालों की ही जिंदगी बदलती है
क्योंकि ये कलयुग है

-


26 AUG AT 1:09

की ये कमबख्त दिल एक तरफ चाहत कर बैठा है
अब दिमाग चाहे भी टोह दिल भूलने नहीं देगा

-


Fetching Akash Singh Quotes