Akash Singh   (ankahe khwab)
571 Followers · 573 Following

read more
Joined 20 October 2022


read more
Joined 20 October 2022
YESTERDAY AT 0:51

न तुझसे कोई शिकायत
न कोई उम्मीद है
बस तू खुश रहे यही ख्वाहिश है

-


YESTERDAY AT 0:49

भले तुझसे बेइंतहां चाहत थी कभी
पर अब सिर्फ खुद से नाराजगी है
जो तुझसे प्यार किया है

-


YESTERDAY AT 0:42

जो हमारे बीच अधूरा रह गया
तब ही हम दोनों अलग टोह हुए
लेकिन फिर भी खुश नहीं हुए

-


4 JUL AT 23:50

कभी तो मेरा हाल ए दिल समझ ले
कभी तो मेरे दिल पे जख्म ए मरहम लगा दे

-


4 JUL AT 23:44

हम अंधेरे में खामोशी से उसकी बात सुनते रहे
और उसका अनुभव लेते रहे

-


4 JUL AT 0:12

लगता है जिसने रंग बनाया होगा
उसने भावनाओं का तजुर्बा करते करते रंग सजाया होगा

-


4 JUL AT 0:06

हम भी आपसे रूठे नहीं रह सकते
लेकिन आपकी खुशी के लिए दिखावा कर सकते है

-


2 JUL AT 23:57

ओ रूठे दिल आज खुद को मनाले
फिर एक बार खुदके के लिए प्यार दिखा दे

-


2 JUL AT 23:54

मेरे हर पल मैं तुम हो
ऐसा कोई पल नहीं जब तुम याद ना आए

-


2 JUL AT 23:44

हम वही रह तो जाएंगे
लेकिन खुद को दोबारा नहीं मिल पाएंगे

-


Fetching Akash Singh Quotes