सिर्फ तुम्हारे सामने ही खुद को कमज़ोर पाते है।
वरना जो हमारा दिल जलाते है
हम उनका शहर जलाते है 😎-
कभी ख़ुद्दारी की सरहद ही नहीं लाँघते हैं,
भीख तो छोड़िए, हम हक़ भी नहीं माँगते हैं!!
🖤Choudhary🖤-
If she say's she'll choose you
Over her bestie...
To bhai samajh lo..
Ye nhi ki vo tumse zada pyar krti hai
👉 She had a fight with her bestie
Last night 😂😂-
Bestie : Aaj tera make up mai krungi... 🤗😊
After make up👇👇😶🙊-
3 दोस्तों के ग्रुप सबसे अछि होती है
एक दूसरे के प्यार बेसुमार होती है
एक रूठे तो 2 मना लेते है
2 लोग मिलके 1 के बेजति खूब करते है
2 झगड़े तो एक दोनों को खींच खिंच के
लड़ाई को ओर बढ़ाता है
इसमे भी क्या मजा आता है
अपने आप मे सब बेलेंस रहता है
3 बन्दरियों के तरहा अपने आप मे मौज मनाते है
भाड़ में जाए दुनिया ये अपने मे ही ज़िंदगी सवारते है-
तेरे बिनां जिंदगी तो है,
लेकिन बेवजह,
राहे तो है लेकिन,
उन राहों पर तेरे सिवा,
ना कोई हमसफर है,
और ना ही मेरी कोई,
मंजिल,-
बहत दिनों बाद बात हुई तुझसे
क्या कहूँ क्या इकरार हुई है तुझसे
दिल के बातें सारे कर मन हल्का हुई फिरसे
दर्द जो भरा था , कुछ लबों पे रुका था
उसीके आवाज सुनकर गिला हो गयी फिरसे
मेरे अपने लिए जी लिया ज़िंदगी के कुछपल फिरसे
तेरे दोस्ती की एहसासों से भर गया दिल फिरसे
शुक्रिया ए ज़िंदगी तेरा.....
लोग कहते है खुदा नही दिखता , मेने तो देखा है..
क्योंकि खुदा खुद दोस्ती निभाने आया है मुझसे..
-