I Am A Beginner....
But, Still !!!
I Success Like Pro.......
-
Stare into my eyes
Let's count one to three
Let it cry
And accept the reality-
मैं सब कुछ भूल जाती हूं मगर तुम याद रहते हो।
आँखे बंद कर लूं फिर भी ख्वाबो में साथ रहते हो
सोचती हूं न सोचु अब उन पलों को
फिर भी यादो मे तुम तैयार बैठे हो
इरादा तो नही है खुमार हो
फिर भी पलकों पे तुम ठहरे हो ...(आंसू)
-
"कुछ यादे"
युं तो लोग कहते है कि ,
किसी चीज को शिद्दत से चाहो पूरी कायनात उसे मिलाने में लग जाती!
गालिब ज़रा कभी इश्क़ करके देखना ,
ताउम्र बस उसकी यादे मिटाने में कट जाती!!-
किसी को हद से ज्यादा मत चाहो क्यूंकि
इंसान को वक़्त नही लगता रंग बदलते हुए
ओर जब वो रंग बदलता है ना
तो जिंदगी रंगहीन हो जाती है।
-
Us Waqt ka kya hisaab du mein...
Jahaa behisab dosti ka alaam tha...
Ladaai Jhangde maarpeet roothna manana sb tha..
wo galiyo Aur bachpan ka dostana bahut pyara tha...
Befikre The hum aane waale kl k liye..
Socha na tha k wo dosti ka Mohalla hamesha k liye Chhoot Jana tha...
Kabhi guzarti hu un Raasto se to galiya bhi bol uthati hai..
K tera wo bachpan lgta mujhe bahut pyara tha..
Pallavi
-
चाहती तो हूँ की सबके सामने तेरी गलतियाँ गिनाऊँ,
चाहती तो हूँ कि तेरे दिए सारे दर्दो का एहसास तुझे भी कराऊँ
पर मेरे दिल ने मुझे कभी इसकी इजाज़त नहीं दी,
और तुझे बेवफ़ा कहूँ भी तो कैसे आखिर तुझसे इश्क़ करने की खता भी मेरी ही थी-