इंतजार है मुझे उस दिन का
जिस दिन हमारी शादी होगी।
दुनिया की नजर में बर्बादी पर
हमारी नज़र में आबादी होगी।
हमारा भी अपना एक घर होगा
जिसमें हमें पूरी आजादी होगी।
न जाने कब तक आयेगा वो दिन
जब शादी के लिए family राजी होगी।-
मेरा कौन, सब वक़्त बताता हैं
मेरे सभी सवाल का जवाब भी दिखाता हैं
मुझे यूँ ठोकर पर हरदम सिखाता हैं
तभी वो खुदा कहलाता हैं
इस भीड़ में मुझे बस एक वो ही रास्ता दिखाता हैं
मेरा कौन, ये सवाल मुझे सताता हैं
कोई नहीं खुदा के सिवा ये भी बतलाता हैं
कोई बेवज़ह मेरे दरवाज़े को खटकता हैं
फिर वही सवाल मेरे ज़हन में घूमता हैं
मेरा कौन, ये सवाल मुझे सताता हैं-
Use bhul na hai..🙂
To khud ko badal..👍👍
Aur itna badal...✍✍
Ki wo tujhe yaad kare.🔥🔥-
Kuch baaton me sawal nhi hote,
Or kuch Sawalon ke jawab nhi hote,
Kuch jawab aise hote hai jinke koi hisab nhi hote,
Or jo hisabon se naap liye jaye aise mere jawab nhi hote.🔥-
Uniqueness
In summers
Try snow boots in place of sandals
Real fun is this 😝
BE UNIQUE-
Think 🤔 uniquely
Work ⌨ uniquely
achieve your goals 🏆 uniquely-
If you keep changing yourself on the basis of others judgement...
There is no "you" left in "you".-
मंजिल समझ कर बैठ गये जिनको कुछ लोग
मैं ऐसे रास्तों से गुज़रता चला गया ।।-