किसी की कमियां निकालने से आप आत्मसंतुष्टि तो प्राप्त कर सकते हैं
परंतु श्रेष्ठता नहीं,,,
-
#observer
#nature_lover
Learning to express myself more clearly with the help of ... read more
गुज़रे कुछ दिनों ने मुझे बहुत कुछ दिखा दिया,
मन में शोर भरा हो फिर भी शांत रहना सीखा दिया,
कल तक जिनकी मौजूदगी में मेरा बचपन जिंदा लगता था
वो खुद चले गए और मुझे बड़ी बना दिया,,
-
हर कण में आस है, हर आस में प्रकाश है
क्यों समझे तू अकेला ख़ुद को?
आंखे बंद कर तेरा भगवान हर वक्त तेरे पास है,
मस्तिष्क ब्रह्मा मन विष्णु और तेरा हर रोम महेश ,
तू भूल मत तू हर मत
तेरी ताक़त तेरा विश्वास है।-
क्यों मर_मर के जीते हो उस पल के लिए
जिस पल में जीना भूल जाओगे
ये जिंदगी ये कायनात कितने वक्त तक नसीब में है,
कौन जाने?
हर पल में खुशी ढूंढो ,जिंदगी खुल के जियो
वरना वो वक्त भी आ जाएगा और तुम समझ न पाओगे
और बस एक पल में धूल हो जाओगे।-
हर उस इंसान पर जो बिना खुदगर्ज़ी
ज़रूरतमंद लोगों की मदद कर रहें हैं।-
तो सब साफ_साफ नज़र आने लगता है,
ख़ुद के लिए रोशनी की किरण बना जा सकता हैं,
मन का अंधकार दूर होने लगता है।-
सफ़र करना ज़रूरी है,
रास्तों की हकीकत पता चलती है,,
मंज़िल तो बस खुशी देगी तुम्हे,,,
असली सीख तो रास्तों पर चलते हुए मिलती है।-
जीना सीखा क्या?
तो चलिए आप के इन सवालों को जवाब से मिलवाने की एक छोटी सी कोशिश की जाए आपको ये महसूस करवाया जाए की जिस जिंदगी को luxurious बनाने की भाग दौड़ में आप लगे हुए हैं, वो बस कुछ पल की है,जी हां,,,,,
पूरा लेख caption मे उपलब्ध है, पढ़िएगा जरूर।-
मेरा डर चला गया उस दिन
वो सच हुआ जिस दिन,,,,
सामना किया तब समझी,
की जितना डरती रही
उतना डरावना वो था ही नही।-