दिल में बसी यादें रखो या मिटा दो,
लेकिन एक बात हम भी बता दें,
प्यार बराबरी का नहीं करते हम।-
हज़ारों चांद मिलकर भी नहीं बनते तेरे सानी
फ़कीरों ने भी शाहों ने भी तेरी ज़ात पहचानी-
हे, प्रभु
हम से कहाँ होगी,बराबरी तुम्हारी
तुम तो ढुढते हो, निराशा में आशा
हम ढुढते हैं, आशा में निराशा-
Tum kya jano Wiladat ka Dard
Tum kya jano Haiz ka Dard
Tum kya jano Tezab ka Dard
Tum kya jano Nagah-e-shoq ka Dard
Tum kya jano Aabro-raizi ka dard
Tum kya jano aurat ka dard-
लड़का होना इतना आसान तो नही है ना..!!
यू बेवज़ह थप्पड़ खा कर चुप रहना
और बेवज़ह जेल जाना इतना आसान तो नही है ना
सिर्फ किया था उसने नियम का पालन
देखकर लाल बत्ती रोक दिया था उसने अपना वाहन
फिर भी उसको थप्पड़ पड़े बेहाल
लड़का होना इतना आसान तो नही है ना...!!
हो रहा राजधानी में इतना अत्याचार
देखकर पूरे देश मे मच गया हाहाकार
कहना सबका सिर्फ यही है
है सबको बराबर का अधिकार फिर क्यू हुआ बेवजह उस लड़के पर इतना अत्याचार
लड़का होना इतना आसान तो नही है ना...!!-
गर तेरी मेरी बराबरी का होना जायज़ है ,
तो मेरा भी तेरे जितना रोना जायज़ है ।-
मोहाब्त तो सही मेरी जान हमतो नफरत में भी खुदको बरबाद
कर सकते है तूम कर सकते हो किया ?
और किया कहा हमसे बराबरी करना चाहते हो ?ये भी कमाल करते हो-