QUOTES ON #BALAGHAT

#balaghat quotes

Trending | Latest
14 SEP 2021 AT 18:21

तुम बालाघाट में इंदौर स्वीट सेव सी , मै बनारसी पान प्रिये
तुम बिस्कुट Parle-G सी, मै कुल्हड़ वाली चाय प्रिये...।

-


23 OCT 2020 AT 16:45

वक़्त तो होता ही
बदलने के लिए
ठहरते तो बस लम्हें है..!!

-


3 NOV 2020 AT 8:03

बस एक सख्श की जिद
हैं मुझे,
ना उस जैसा चाहिये,
न उसके सिवा..🥰🥰

-


17 JUL 2021 AT 15:12

मै जिंदा हूँ तो मुझको भाता है बालाघाट
मै मर भी गया तो भूल न पाऊँगा बालाघाट
तुने प्राकृतिक सौंद्रता से स्वयं को किया आबाद
रग-रग मे समाया मेरा प्यारा बालाघाट

जाऊँ मै कही दूर तुझसे छुटता नही तेरा साथ
कानो मे मेरे गूँजता है मेरा बालाघाट
सब चाहते है रहना बैंकाँक सिटी में
मुझको मेरा बैंकाँक लगे मेरा प्यारा बालाघाट

नही चाहिए मुझको जन्नत भी ए बालाघाट
मै हर जन्म तेरा साथ चाहता हूँ मेरा बालाघाट
मैंगनीज माइंस , लाँजी किला पहचान है मेरी
तुने हमको "प्रवीण" बनाया है बालाघाट ।



-


25 JUN AT 23:55

मुझे गुनहगार साबित करने की गुस्ताखी न कीजिए

क्या-क्या कुबूल करना है बस इतना बता दीजिए

हां एक गलती हुई थीं मुझसे भी जनाब

उस गलती की सजा मौत ना दीजिए

-


7 OCT 2020 AT 20:25

मुस्तैग हु तुझ में इस कदर
चाहता है दिल अब ना और सब्र
खो दिया जहाँ भर की खुशिया
अब खोना नही चाहता दिल
तुझे जाने जिगर

-


14 MAR 2018 AT 10:37

सितारे साथ हैं फिर भी, अमावस रात रहती हैं।
लिखूँ तारीफ उसकी पर, अधूरी बात रहती हैं।।
खुदाया ये बता दो बस, कि दिल कैसे चुरा लाऊँ।
पता मालूम हैं मुझको, वो बालाघाट रहती हैं।।

-


22 OCT 2020 AT 21:35

खुद के सपने के पीछे इतना
भागो की एक दिन
तुम्हें पाना लोगों के लिए
सपना बन जाये..!!!

-


15 JUL 2023 AT 13:39

हार जाना और हार मान लेना,
दाेनाें ही बात में बहुत फ़र्क है।।

-


11 SEP 2020 AT 10:58

आज हु तो कदर नही
कल मशहूर हो गया तो रिश्ते कई

-