तुम बालाघाट में इंदौर स्वीट सेव सी , मै बनारसी पान प्रिये
तुम बिस्कुट Parle-G सी, मै कुल्हड़ वाली चाय प्रिये...।-
मै जिंदा हूँ तो मुझको भाता है बालाघाट
मै मर भी गया तो भूल न पाऊँगा बालाघाट
तुने प्राकृतिक सौंद्रता से स्वयं को किया आबाद
रग-रग मे समाया मेरा प्यारा बालाघाट
जाऊँ मै कही दूर तुझसे छुटता नही तेरा साथ
कानो मे मेरे गूँजता है मेरा बालाघाट
सब चाहते है रहना बैंकाँक सिटी में
मुझको मेरा बैंकाँक लगे मेरा प्यारा बालाघाट
नही चाहिए मुझको जन्नत भी ए बालाघाट
मै हर जन्म तेरा साथ चाहता हूँ मेरा बालाघाट
मैंगनीज माइंस , लाँजी किला पहचान है मेरी
तुने हमको "प्रवीण" बनाया है बालाघाट ।
-
मुझे गुनहगार साबित करने की गुस्ताखी न कीजिए
क्या-क्या कुबूल करना है बस इतना बता दीजिए
हां एक गलती हुई थीं मुझसे भी जनाब
उस गलती की सजा मौत ना दीजिए-
मुस्तैग हु तुझ में इस कदर
चाहता है दिल अब ना और सब्र
खो दिया जहाँ भर की खुशिया
अब खोना नही चाहता दिल
तुझे जाने जिगर
-
सितारे साथ हैं फिर भी, अमावस रात रहती हैं।
लिखूँ तारीफ उसकी पर, अधूरी बात रहती हैं।।
खुदाया ये बता दो बस, कि दिल कैसे चुरा लाऊँ।
पता मालूम हैं मुझको, वो बालाघाट रहती हैं।।-
खुद के सपने के पीछे इतना
भागो की एक दिन
तुम्हें पाना लोगों के लिए
सपना बन जाये..!!!
-
हार जाना और हार मान लेना,
दाेनाें ही बात में बहुत फ़र्क है।।-