Prayash Dongre   (Prayash Dongre.)
374 Followers · 197 Following

read more
Joined 5 February 2020


read more
Joined 5 February 2020
30 JUN AT 19:02


तेरे इर्द गिर्द वो शोर था मेरी बात अनसुनी हो गयी
सुन रखा था बदल जाता है हर शख्स अंत में
मिलकर तुमसे सोचा था अलग हो तुम
अंत में भी बात वही हुयी
हजारो दफा कोशिश कि मैने रोक सकूं
तुझे नजरो से दूर होने से
तु चाहता तो समझ सकता था
मुझे डर था तु मेरी बातो को अनसुनी करेगा
और क्या था फिर मेरी बात अनसुनी हो गयी ....

-


6 JUN AT 11:33

न चाहते हुये भी कर बैठे सलूक गैरो सा उनके साथ
जिन्होने कहां है जमाने से ,
देखो हमारे दिल में बस्ती जान इनके साथ

-


8 DEC 2024 AT 23:01

काटी न जा सकी थी वो उदासी भरी रात हमसे
यारो आया था मन में कि अगला सूरज डूबे तो साथ लेकर डूबे

-


3 DEC 2024 AT 1:36

न मैने उसकी मुश्किलें बढ़ाया न मैने परेशान किया
उसने मुझे जाने का इशारा दिया
और ये सदमा लेकर फिर तन्हाई में चल दिया ...

-


3 DEC 2024 AT 1:26

यूं तो उसके साथ होने पर लगा था ,
उससे आगे दुनिया में कुछ नहीं
दगाबाज हुए वो और जब जाना दुनिया को ,
लगा वो दुनिया के आगे कुछ नहीं ...

-


9 NOV 2024 AT 11:28

NEVER DEPEND ON
ANYONE , WORK HARD
AND BE INDIPENDENT

-


9 NOV 2024 AT 11:24

Don't expect the
same in return

-


7 SEP 2024 AT 14:07

तुम आना मेरे जनाजे पर फिर एक हसीन मुलाकात होगी
मेरे जिस्म में बेश्क जान ना हो पर मेरी जान मेरे पास तो होगी

-


7 SEP 2024 AT 13:58

मिलता नही हूं अब मैं उससे पहले कि तरह
कभी जाऊं मैं शहर तो सोचता हूं
देखेगा वो मुझे पहले नजर कि तरह
कभी जो राह तकता था मेरी दहलीज पर अपने
आज दिखा मैं तो बंद कर लिये दरवाजे उसने गैरो कि तरह..

-


7 SEP 2024 AT 13:49

अगर रोना है तो इश्क करो
अगर खोना है तो इश्क करो
बहूत ही खुदगर्ज है ये दुनिया और दुनिया वाले
अगर खुद से ही रूठना है तो इश्क करो...

-


Fetching Prayash Dongre Quotes