Are Janab Logo Ki
Aadat Badalti Hai
Fitrat Nahi..!!-
किसी के कंधे पर बैठी किसी के गोंदी में खेली
सबने बताया मुझको बिटिया तु इस दुनियां में अलबेली
सब कहतें है मुझको तु जान से ज्यादा है प्यारी
मुझे कितने प्यारे सब आज बताने की है बारी
बचपन में अक्सर रातों को दादी कहानी कहती थी
तब कितना अच्छा था सब कुछ
जब चांद पर परियां रहती थी..!!!
— % &-
Waqt bewaqt
aksar ye Rukh badalti he,
Ye zindagi he Saheb,
Apne waqt pe chalti he....-
Time changes as like... A flame of fire had met a piece of paper after a long...
Not expected much... That the one who used to share even a single instance...... Each and every feeling everyday... Having trust 102%.....is now.... Has Changed like the time....-
Wo baat baat pe
baat badalti hai
kuch pucho
to bhi
bas badalti hai....-
Gandhi ji humne sikha, Ki inki zarurat hr kam liye hoti h to log inke piche hi bhagne lge pr, currency pr bs inki photo se kuch galte nhi h pr logo ki soch bohot galat h....!
-
घमंड न करना जिन्दगी में तकदीर बदलती रहती हैं,
शीशा वही रहता हैं बस तस्वीर बदलती रहती हैं…
-
मिली तो पैरहन बदल-बदल कर मुझसे ताउम्र तक को
यूं ही उदासियां खामोशियां ही बस मयस्सर होती रही मुझे-
कितना शोरगुल है मुल्क में ठहरा हुआ,
कोई खामोश है तो कोई बहरा हुआ,
नहीं फिक्र करता इन्सान अब इन्सान की,
अब दिलों पे नफरत का जैसे पहरा हुआ,
यूँ जमाने को रंग बदलता देखकर,,
मेरे दिल पे ज़ख्म बहुत गहरा हुआ,
अब तो सोचती हूँ मैं भी फिक्र करना छोड़ दूं,
मेरा दिल भी दरिया से सूखकर सहरा हुआ,
कितना शोरगुल है मुल्क में ठहरा हुआ,
कोई खामोश है तो कोई बहरा हुआ.....-