QUOTES ON #AWARAPAN

#awarapan quotes

Trending | Latest
10 OCT 2020 AT 9:30

जैसे दिखता है सूरज,डूबते हुए समन्दर में
किया है सफर इतना ,पैर में छाला पड़ा हैं ।

ख़ामोशी के मंजर में,हवा का शोर क्यों है
जो करना है कर्म आज कर,क्यों टाले पड़ा है ।

मेरी जिंदगी की किताब में,अंधेरा गहराया क्यों है
क्या किसी काले साया से पाला पड़ा है ।

सच की पैमाईश ना करना,आज के वक़्त में
की तो देखना आज इंसा, काटे लिए पीछे पड़ा है।

तुम मुझे क्या गैर करोंगे, मै तो खुद की दुनिया में हूं
बदनामी का फर्क नहीं,मुझे तो किताबो का नशा पड़ा है ।

-


7 JAN 2020 AT 17:56

Awarapan

Wajud ki ginnati meri kuch kam hi reh gai
Sakshiyate pehchaan jara wahiyaad ban gai.
Berukhi se aazmata hai wo, sajde kiye janha kabhi
Laga jor tera mai apni zid mai khumaar hun
a khuda, na tu jita na haara hun mai abhi.
Pichle zakhmo se abhi sambhala kanha tha mai
Dekh na tubhi ki phir gir pada hun mai
Or mere aksar aane wale nasamajh khwabon
ko lagta hai tera hoon mai.
Tajurbe se na sikha, lagta hai is baar marega
aaj dhundte shama ko pahoncha awara parwana
Wakif hai hasr kya hoga , jo aaya tere dar par dewana.

-


28 JUN 2020 AT 5:44

ये जो उनकी फरेबी शराफत का दस्तूर है,
छोड़िये जनाब मुझे अपनी आवारगी पे गुरूर है...❤️

-


19 JAN 2021 AT 18:13

तुम मम्मी का हो लाड़-प्यार, मैं पापा की फटकार प्रिये...☹️
तुम अपनी जड़ों पर विस्थापित, मैं आवारा और बेकार प्रिये...😏

-


19 MAR 2022 AT 16:16

इश्क का वजूद आवारा पन से ही है,
शरीफो के पास इश्क निभाने के लिए फुर्सत कहा है..
यू तो लिखा तेरे लिए दिलो की बातो को जज्बतो को,
अब ये ना कहना वाह जनाब बहुत अच्छा लिखा है...

-


3 OCT 2020 AT 21:44

मैं राई को पहाड़ बना सकता
हर बात का बतंगड़ बना सकता ।
ऐसे ही बदनाम नहीं है हम
प्यार को नफरत में बदल सकता ।

वैसे तो शुन्य का साथ है मेरा
अपने आप से मतलब है मेरा ।
ऐसा नहीं कि मै अपनों के साथ नहीं
इतना आसान भी नहीं पड़ना दिमाग मेरा ।

वक़्त की मार ने बनाया है पत्थर मुझे
आज जरूरी है ,नहीं है कल का ज्ञान मुझे।
समझने वालों की कमी है मेरे साथ
इसलिए नहीं है जरूरत, किताबे है साथ पता है मुझे।

-


2 FEB 2021 AT 10:58

हर पल बदलते ख्याब हर रोज बदलती मंजिलें
दिल कुछ उम्र दराज हो गया कर रहा है हलचले
जिसे देखो वही अपने सपनों की वसीयत दे जाता है
वहीं शख्स है ये जो अपनी नहीं औरों की मंजिल पर चले
हर रोज सुबह चल देता हूं बिन मंजिल के रास्तों पर
मंजिल खुद मिल जानी है जिन्दगी की शाम ढले
हाथ मिला लेता हूं अक्सर अपनी कमजोरी से
एहसास है कुछ खास मेरे मिल जाते हैं हर रोज गले
हर रोज तन्हाई मे दिल से यही बातें होती रहती है
जो तूने चुनी है राह चल दोनों मिल कर साथ चलें

-


2 OCT 2020 AT 11:05

जैसी है मेरी जिंदगी मानो जैसे सागर जैसी
कभी मिलते है मोती,तो कभी लहरे दर्द जैसी।

गहराई है ज्यादा, उतरना कोई चाहता नहीं
बस दूर से कहते है मेरे बारे में बाते कई।

अब तो चाहता ही नहीं कोई उतरे इस सागर में
लहरे कहीं और ले जाएंगी ,बहने दो मुझे अपनी धुन में।

-


24 JUL 2020 AT 14:18

Hum likhne me thoda kamjor hai

Lekin kuch bolke to dekh

Aukat dekha dunga😀😂😅✌✌


Awargi

-


22 AUG 2020 AT 13:11

रात तो वक्त पर आती है
बस नींद ही आवारा हो गई है ।

-