मेरे चाहने वाले मुझे जब जब दुआ देते हैं,
चंद नफ़रत करने वालों की बददुआ बेअसर हो जाती है
-
धोखा खा कर भी मुस्कुरा देना एक हुनर है हुजूर
हर कोई जख्मों के साथ मुस्कुरा नही सकता....-
Kbhi apne self respect ke baare mai nhii sochke pyar krti hu...
Isiliye majak baan gayi huu.....-
एक हुनर होता अपनी मुस्कुराहट से ही,
किसी की ज़िन्दगी तबाह कर देना।।-
The soundness of your Knowledge
is not always in sounding more
but in your ability to choose
Silence & remain silent in
hyper moments of noise-
Our WILL power
is sufficient enough
to overcome any ILL power . . .-
हिज्र की कलम से
जब...
दर्द की सिहाई...
निकलती है..
तो सिर्फ...
रचना नहीं बनती..
जज्बातों का मेला..
लगा करता है...-
इस जीवन की आपाधापी से...
मैंने तो बस यह सीखा है...
सुख अगर मीठा है...
तो दुख थोड़ा तीखा है...
जैसे रंगोली बनाने को...
नवरंग की जरूरत है...
इन्द्रधनुष सजाने को...
सात रंग अनिवार्य हैं...
ऐसे ही,
जीवन का स्वाद चखाने को...
मीठा, तीखा दोनों स्वीकार्य हैं..
दोनों सवीकर्य हैं...-