vivian sophat   (alone__with__memories)
1.5k Followers · 415 Following

read more
Joined 24 June 2017


read more
Joined 24 June 2017
2 MAY AT 12:53

जो समंदर के हकदार होते है मैने उन्हें
इक बूंद के लिए तरसते देखा है ।

-


28 APR AT 17:44

जब दर्द मजा देने लगे तो जिन्दगी से कोई शिकवा नहीं रहता

-


27 APR AT 20:41

जो इंसान टूटता है उसका दर्द कांच की तरह होता,
बिखरता इतना कि समेटने जाओ भी तो टुकड़े न मिले।

-


24 APR AT 8:52

Sudden Happiness Is A Start Of Sadness

-


17 APR AT 20:23

जिन्दगी तो खुद ही मुस्कुरा देती है,
जब उसकी मुस्कान को ही जिन्दगी मान लिया हो।

-


7 APR AT 22:08

जिसे सब्र की आदत लग जाए,
उसके मोहब्बत भी दिल से उतर जाती है।

-


26 MAR AT 5:31

उम्मीद के दायरे को तो बात ही निराली है,
यह पनपती वहां ही है जहां उम्मीद खाली है।

-


25 MAR AT 20:59

लफ़्ज़ भी वहां सांस लेते है
जहां इनकी कद्र की जाती

-


25 MAR AT 9:27

किसी को अपना प्रेम सौंपने से पहले परख ले
वो इसके काबिल है भी या नहीं ....

-


24 MAR AT 20:40

अक्सर वक़्त मेरी खुशियां बेवक़्त ही छीन लेता

-


Fetching vivian sophat Quotes