Unka Jana aana to laga hi rehta hai zindagi me
Pehle asar hota tha ab frak hi nahi padta-
क्या मज़ा उस जाम का ?...🍷
रात में पीकर ...नशा बस सवेर तक रहता है ।।
तू बस...दो बात कर लिया कर पगली...💑
तेरी बातों का असर... देर तक रहता है ।।-
तेरी यादों, तेरी बातों का असर...
कुछ इस तरह छाता है...
मैं आईना भी देखने जाऊंँ...
तो तू ही नजर आता है...-
असर आपसे मिलने का...
कुछ यूंँ हुआ है जहन पर मेरे...
किसी और की तस्वीर...
अब चढ़ती नहीं तन-मन पर मेरे...-
Toota hu iss Kadar
Ab kuch bhi na ho rha Asar
Tujhe kuch bhi na h Khabar
Tere liye hum h ek Humsafar
-
कुछ पल की मुलाकात🤝 तुमसे
कुछ ऐसा असर कर गई ❣️
तुमसे मिल 🤝कर लौट आने पर भी
मैं तुझ में ही कहीं रह गई ❣️-
दिल तक जो जाती है बात
असर वो कमाल करती है
यही सुना था हमने कुछ
थे जब हम पाठशाला में
वहां से निकल कर देखा
दिल तो कहीं पर था ही नहीं
लोग तो बस पुतले से थे विरान
अंधेरी राहों में भटकते हुए
कहां मैंने उन सबको
आओ सुनाती हूं तुम्हें दास्तां ए दिल
जो लिखी थी किसी ने अपने लहू से
सुन कर सब ख़ामोश रह गये
ऐसा असर था उसकी कलम में
अंदाज- ए- बयां अपना भी खूब था
वो शख्स ही सबसे महजूब था
है इल्तज़ा मेरी बस यही
निकलो खुद की हद से
दुनिया बड़ी हसीन है
देखो जरा तुम बाहें फैला के
भुल जाओगे अपने दर्द
जब देखोगे दुसरों के दर्द को जब जरा करीब से
-
Ishq Ka Asar Itna Gehra Nikla
Jo Kabhi Karib Hi Nahi Hua
Unse Dur Hone Se Darta Raha!-
तेरे दूर जाने का असर कुछ इस तरह हुआ
इन आँखों को तबसे नींदे गवारा नहीं-
Tere jism ki khusboo se bta du
Tum kis kism ke insaan ho
Tere dil ki dhadkan ko mhasush kr ke jta du
Tum kis hud tk hume pyaar krti ho
Tere aankho ki is madhosi se ye bta du
Tum pr kis kadar mera asar hua h-