Archana Gupta   (Archi ✍️💝)
3.4k Followers · 2 Following

Ig - archi.magician
Joined 24 June 2017


Ig - archi.magician
Joined 24 June 2017
10 DEC 2024 AT 21:19


जब हिम्मत टूटती है तो
फिर एक नये दौर से गुजरना पड़ता है

यहाँ ज़िन्दगी अपने लिए नहीं
औरो के लिए जीना पड़ता है

-


5 JUL 2024 AT 12:56

खुद ही अपनी तन्हाइयों का बोझ उठाना होगा,

रखा है जिस हाल में जिंदगी तूने उस हाल में ही मुस्कुराना होगा

-


16 SEP 2023 AT 17:19

मुझ से जुदा हो के कहता है मुझे तुम याद आती हो,
किसी के पहलू मे बैठ के कहता है मुझे तुम याद आती हो,
वक्त था बिन मौसम बरसता था,
अब जार जार हो के कहता है मुझे तुम याद आती हो,
निगाह भर देख लेता तो फिर भी मान जाती ,
नजरें फेर के कहता है मुझे तुम याद आती हो,
ना पूँछो उसकी बदनसीबी का आलम ,
के सब कुछ खो के कहता है मुझे तुम याद आती हो ।

-


26 JUL 2023 AT 12:55

इतना मज़बूत है अब तक की तेरी यादों का सफर
भूलकर भी भूल नहीं पाए हैं हम तुमको अब तक ।

-


4 JUN 2023 AT 19:41

भूलने वाले को तो क्या ही कहिए
मर तो वो गया जिसे सब-कुछ याद था

-


3 MAY 2023 AT 15:59

Wqt bhi na Jane Kitana badlav Lata h
Pehle hanste thy ab hansna padta h

-


12 DEC 2022 AT 13:59

ख़ुद में ख़ुद को ढूँढते है ,
ख़ुद से मिलने की आस में,
अब तक गुजरी तेरी चाह में,
बीत रही है अब सुकून की तलाश मैं !!

-


31 OCT 2022 AT 21:56

♥️♥️

-


17 OCT 2022 AT 11:27

हूं परेशां हां अजीब बात है
जिससे थी लवों पर मुस्कान
उसने दिया आंखों में आबसार है
मेरी तो हर रात के बाद एक और रात है।
रहूं साथ तो छलावा ,
बिछडूं तो जीना मेरा मुहाल है
हाय कैसी ये क़िस्मत,
दोनो ही तरफ़ मात है।
न बन सकी तुझ जैसी
न बदल सकी तुझको
निभाती चली
फिर भी मिली ग़म की सौगात है।
इश्क़? दो तरफ़ा?
बड़ा बेवजह ये ख़्याल है
काश......जनाज़ा
ऐसा हो मेरा जैसे बरात है

-


27 SEP 2022 AT 12:30



ख्वाहिश कम रखो, फरमाइश भी कम रखो,
जब साथ छोड़ ही देना है हर किसी ने
तो भरोसे की गुनजाइश भी सबसे कम रखो..

-


Fetching Archana Gupta Quotes