QUOTES ON #APNIGALTI

#apnigalti quotes

Trending | Latest
13 SEP 2020 AT 12:27

अगर गलती आपकी है तो
इसकी सज़ा भी तो आपको ही
मिलनी चाहिये ना और
अगर ये आपको पता है कि गलती
आपकी ही है तो इसके लिए
माफ़ी मांगने मे आपको
कोई शर्म नहीं आनी चाहिये और
ना ही आपका दोष किसी
और के ऊपर थोपना चाहिये आपको !!

-


3 NOV 2020 AT 22:22

हमारे ज़िंदगी मे कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो
हैं तो हमारे अपने ही पर जब हम उनसे बात करते हैं ना
तो ऐसे लगता है जैसे हम कुछ नहीं लगते उनके..!!

-



कमियां निकालते हैं दूसरों की, अपने अंदर कभी झांकते नहीं
धरते हैं इल्ज़ाम दूसरों पर, क्यों अपनी गलतियां आंकते नहीं !!

-


2 MAY 2024 AT 16:51

मंज़ूर अपनी गलती तो उसे इस बार भी नहीं थी
लेकिन इस बार मैंने भी इल्ज़ाम अपने सर ना लिया

-


20 NOV 2021 AT 23:53

Yaha log apni galtiyaan nhi mante...
To wo apko kaise apna maan lenge...!!

-


16 AUG 2019 AT 15:15

Khud bewafa ho kar mujhe bewafa kehte ho ,
Apni galtiyon ka ilzaam mujh pe laga rahe ho.....

-


1 SEP 2020 AT 9:10

दूसरो में गलतियां निकालने से अपनी गलतियां नहीं छुपती.....

-


14 SEP 2020 AT 0:18

Irfan💖raza

-


3 JAN 2020 AT 16:55

कोई नजर नहीं आता
जब खुद की गलती को निहार ना पाओगे
जब कि तुमहे खुद दूर होना हो
तो किसे गलत ठहरा पावोगे...

-


8 FEB 2020 AT 15:41

दिल टूटा हैं तो अपनी गलती
से
उसने कब कहा था कि प्यार
करो मुझसे

-