Majburi main jab koi juda hota hain jaruri nhi wo bewafa hota hain..dekar wo aapki aakhon main aansun akele wo khud bhi rota hain..
-
तेरी तारीफ में बता क्या कमाल लिख दूँ,
तू कहे तो चाँद को उसकी खूबसूरती पर मलाल लिख दूँ।
तू है तो सिर्फ एक लड़की ही,
तू कहे तो तेरे इश्क़ के बदले तुझे अपना जहान लिख दूँ।
-
इश्क इश्क करके जो बदन से खेलते गए
नजर में जिनके जो सच्चा प्यार था वह बदनाम होते गए...-
इश्क़ तो हर किसी से होना चाहिए
मगर इश्क़ का बंधन एक से ही होना चाहिए-
इक किताब सी जिंदगी तेरी
पढने की कोशिश करता हूँ
हर पन्ने की हर पंक्ति में
खुद को ढूंढता रहता हूँ..-
वो कहती है -
बासी खुशियों को कब तक सम्भाले हम,
चलो ! एक नया जहां बना ले हम ।
हमने भी कहां -
जहां तो ये भी बड़ा खूबसूरत है मोहतरमा,
चलो! इसे इश्क़ सीखा अपना बना ले हम।-
बेहतर भविष्य के लिए कोशिश करनी पड़ती है
बेहतर भविष्य के लिए मेहनत करनी पड़ती है-
ये ठंडी ठंडी बारिश की बूंदों का आगमन
आज फिर किसी शहर में दिल धड़काने बरसात हुई है-