#Abhishek *Pandey(बिहारी)   (Pandeyji)
3.3k Followers · 6.4k Following

read more
Joined 23 June 2020


read more
Joined 23 June 2020

Ladkiyon ke pass 4 honth hote hain
2 baatein karne ke liye 🙂
N 2 baatein manwane ke liye 😉😉

-



कुछ तो बात है तेरे होठों में
चाय इनसे पीने का जी करता है ||

#M@bhii

-



किसी कि महफ़िल में लूटे हम भी हैं
किसी कि कहानी में झूटे हम भी हैं,

ये ना सोचो कि सिर्फ़ बर्बाद तुम्हीं हो
इस हादसे से तो न छूटे हम भी हैं,

मुस्कुरा रहे हैं तो दिख रहें खुश सभी को
वरना अंदर से टुकड़े टुकड़े टूटे हम भी हैं,

आज तक चुप थे उनके डर से मगर
आज मगर खुल कर फूटे हम भी हैं,

भले ही कद्र ना हो आज उन्हें हमारी
किसी के बंगले के गुल-बूटे हम भी हैं,

हमें शिकायतें सिर्फ़ उन से ही नही हैं
रूठी रूठी ज़िंदगी से तो रूठे हम भी हैं..!!

-





शादी का बंधन

बंधनं एषः पवित्रः सदा,
हृदयानां समन्वयः शुभदा।
स्नेहस्य सूत्रे गूढं स्थितं,
जीवनयात्रायाः दिव्यं पतं।

त्वं मम प्राणः, मम आत्मनः छाया,
सहचर्ये तव लभे सुखमाया।
युगपत् गच्छाव दिवा निशि च,
प्रेमबन्धेन बद्धं मनः स्वच।
**M@bhii



-



A chapter closed, a memory made,
A story told, a heart that's frayed,
The pages turn, the tale is done,
A memory kept, a love that's gone.

In the book of life, we wrote our part,
A chapter shared, a loving heart,
Though now it's closed, the memory stays,
A bittersweet reminder of love's fleeting ways.

-



भाग्य का डोर आपके हाथ में है, महादेव,
हर श्वास, हर आस, हर प्यास बस आपके नाम से है।
आपकी जटाओं में बंधा मेरा जीवन बहता है,
गंगा की धारा की तरह, जो हर पाप को धोता है।

ना मैं जानता था प्रेम क्या है, जब तक शिव ना मिले,
ना समझा था मौन क्या है, जब तक शिव ध्यान ना बने।
(शीर्षक पढ़े )


















-



क़ुदरत के करिश्मों में अगर रात न होती
ख्वाबों में फिर उनसे मुलाक़ात न होती❣️

-








जल सा शांत मन है आपका
हर लहर में छुपा एक गहरा संग है,
जैसे नदियों की धड़कनों में रंग है।
आपकी मुस्कान में सवेरा खिलता है,
हर शाम का चाँद भी आपसे मिलता है।
(शीर्षक पढ़े )





-



पलकों पे जैसे चाँद सजा हो,
हँसी में जैसे रेशम बसा हो।
घूँघट में सजी हो जैसे कविता,
हर अदा में मधुरता की रीत बसा हो।

बिंदी सी चमके माथे पे प्यारी,
साँझ की रंगत लगे नज़ारी।
सफ़ेद साड़ी में सजी ये छवि,
जैसे पूर्णिमा की चाँदनी भारी।

बैठी हो जैसे सपनों की रानी,
हर लहराती ज़ुल्फ़ कहे कहानी।
नज़रों से झलकती है ये बात,
तुम हो हर दिल की मुस्कान की रानी।

-





आँखों के गलियारे में,
तुम्हारी यादें बसती हैं।
दिल की गहराइयों में,
तुम्हारा प्यार समाया है।

तुम्हारी आँखों में देखता हूँ,
अपनी जिंदगी की खुशी।
तुम्हारे बिना अधूरा हूँ,
तुम्हारे साथ पूरी जिंदगी।
@M@bhii

-


Fetching #Abhishek *Pandey(बिहारी) Quotes