Woh bhagwa bhajan aur hari azaan par ladte reh gaye,
Naksali aaye aur mere desh ke 24 jawaan le gaye.
वो भगवा भजन और हरी अज़ान पर लड़ते रह गये,
नक्सली आये और मेरे देश के 24 जवान ले गये
- साकेत गर्ग-
कभी राम में आओ , कभी रेहमान में आओ ,
और कभी भजन सुनने तो अज़ान में आओ ,
इन शहरों में तो हर तरफ लाशें ही रहती हैं ,
कभी जिंदिगी देखने तुम शमशान में आओ ,
तेरा चेहरा देखकर मैं भी कुछ शेर लिख लूँ ,
अरे कभी तो मेरी ग़ज़लों के काम में आओ ।-
तुम मेरी ही तो जान हो, जैसे साँझ की अजान हो,
माना इस बात से तुम अनजान हो,
एक दिन होना होगा तुम्हें मेरा,
क्यूंकि तुम्हीं मेरी ज़िंदगी और तुम्हीं जहान हो.....-
Pyaar mein block unblock
tho hote rheta hai
par mera jaan tho dosti me
basa hua hai,
jo anjaan se jaan banakar,
mere zindagi me
basa hua hai,
sabkuch bina jane
hi jaan lete hai.....-
Mera dil meri jaan h tu ...🤩🤩
Masjid m jo baaje bo ajaan h tu...😇😇-
तुम्हारा ज़िक्र ऐसा है अजाने हो रही जैसे,
तुम्ही को याद करना एक इबादत से कहाँ कम है ।-
सवाल पूछा गया कि मोहब्बत क्या है?
जवाब आया कि जब इंसान बहुत गहरी और मीठी नींद में हो और उसको कानो मे अज़ान की आवाज आए और वो अपनी मीठी नींद को छोड़कर अल्लाह के लिए नमाज़ पढ़ने खड़ा हो जाए........
ये हे सच्ची मोहब्बत.....
-