Marriage must be an addition
Not a deletion-
it kept raining
in my flowerpot,
filling it till its neck.
though the soil
was wet again,
but the nutrients
got washed away.
//d i l u t i o n
-
वो Maths का student
मुझ Bio वाली से उलझ पड़ा,
वो 60+40 को 100 बताता रहा
और मैं 80 पर अड़ी रही,
वो मुझे Addition सिखाता रहा
और मैं उसे Ribosomes समझा निकल पड़ी।-
After he multipled,
What he had subtracted,
And divided what he added,
The sum total left with him was her.-
अपने जीवन के
सभी सुखद पलों को
अंगुलियों पर जोड़ा है
वो जो तुम्हारे साथ गुज़रे
उनका योग सबसे अधिक
और मज़बूत निकला....-
Thank god, I learned,
Multiplication, I could multiple my abilities...
Division, I can divide happiness...
Subtraction, I can subtract my fears...
Additon, I can add up my strength...
-
चाय का शौख बचपन से था
पता न चला कब आदत से चाहत,
चाहत से जरूरत बन गई
-
इतना भी मत पिया कर मेरे दोस्त, की चाहनोवालो मे तेरी हसियत् ना रह जाये,
पिता तो है सारा जमाना मगर उनका भी जाम हमारे सर ना आ जाये....
दोस्तो की दुनियादारी में हम इस कदर मशरुफ हो रहे है,
जाम तो वो भी छलका रहे हैं ।
लेकिन उनकी आवाज तुम साझा करने मे लगे हो....
किस्मत और तकदीर मे हमने कई शाम रंगीन कीये है,
जरा उनसे भी पूछो मेरे दोस्त जिनके हाथ नहि होते उनकी भी तकदिर बदलते हमने देखी है....
जिंदगी को खेल समझ कर इसे यु ना बरबाद कर,
जिंदगी तो एक तोफा है , उसकी थोडीसी तो कदर कर....
अपनो को इतना भी पराया मत कर,
शराब तो एक बहाणा है,
घरवालों को भी थोडासा सुकुन दिया कर...
: श्रीराम देशपांडे_
-
Achche outfit aur ghantoon makeup ke bawajud agar selfie nhi li to aap incomplete ho
-