Savita Soni   (shweta_soni)
294 Followers · 2 Following

read more
Joined 24 June 2021


read more
Joined 24 June 2021
2 JUN 2022 AT 12:36

प्रकृति से जो प्रेम किया तो Nature Lover कहलाए गए,
जानवरो से भी लगाव है तो Animal Lover बतलाए गए,
पर जब इंसान ने इंसान से (लड़का - लड़की) प्यार किया, तो क्यों वो चरित्रहीन दर्शाए गए।

-


6 SEP 2021 AT 21:20

2018 में जब हम Enroll हुए थे,
College के Ground में तभी आप से face to face हुए थे।

Two-in-one हमारी Mam है,
Literature की Professor और,
हम NCC Cadets की ANO जान है।

सुबह Drill के Time आपको सामने से आता देख
हमारा जोश और बढ़ जाता था,
एक-दो-एक और कदम ताल हम सबका मिल जाता था।

अचानक से जब आप Round पर आ जाते थे,
Senior इनको और रगड़ा दो कहकर Command दे जाते थे,
हम तुरंत कदम से कदम मिला लेते थे, और
सिर्फ 05 मिनट का break मांग लिया करते थे।

ATC और Other Camps में 10 दिन साथ बिताना,
कभी आपका डांटना, कभी प्यार से समझाना,
हमें बहुत अच्छा लगता था।

पहले खाना लाने की Duty फिर देर रात संत्री की Duty
और फिर सबके mobile switch-off करवा अपने room में रखवाना, हमें बड़ा याद आएगा।

Lockdown के दिनों भी Online Classes आपने लगवाई थी,
इसी तरह March 2021 के "C Certificate" की Preparation हमारी करवाई थी।

Uniform की Respect करना आपने हमें बताया है,
Republic हो या Independence Day हमेशा Unity में रहना सिखाया है,
आपकी सिखलाई हर एक सीख ने हमें कल से बेहतर ही बनाया है।

Guidance, Support, Discipline and Love ये सब एक साथ आप से पाया है,
Working under your Leadership जैसा सौभाग्य हमने पाया है।

-


26 AUG 2021 AT 16:38

याद तेरी आई तो Phone मिला दिया,
ये-वो काम था, कहकर Reason बता दिया,
मिलना तूझसे चाहती हूं, बहाना बना दिया,
फिर भी न समझ सका तब -
प्यार तूझसे कितना है सब बता दिया।

पास मेरे बैठकर हाथ तूने थाम लिया,
बिना कुछ कहे ही हक अपना जता दिया।

-


22 AUG 2021 AT 12:51

छोटी सी कलाई और वो राखी का धागा,
आज भी है मुझे याद जब पहली बार था तुझे बांधा।

खुशी बहुत होती है जब तू दीदी मुझे कहता है,
पर बड़े होने के बाद तू दादागिरी बहुत दिखाता है।

उम्र में छोटा और कद में मुझसे लंबा है तू,
ज्यादा मत बन मुझसे ही पीट-पीट कर बढ़ा हुआ है तू।

School में जब-जब parent's signature चाहिए होते थे,
तब-तब तुझे मेरी ही याद आती थी,
तेरी हर गलती पर मम्मी पापा से मैं ही तुझे बचाती थी।

बचपन में remote के लिए लड़ा करते थे,
और अब hotspot के लिए लड़ जाते हैं,
मम्मी का गुस्सा देख फिर दोनों चुप हो जाते हैं।

वो खट्टी मीठी यादें हमेशा रहे बरकरार,
मेरा आशीर्वाद यही है तेरे जीवन में खुशियां आए हजार,
तेरा और मेरा यूं ही बना रहे प्यार।।

-


21 AUG 2021 AT 20:04

Exam time में ज्यादातर वही Questions क्यों पूछे जाते हैं?
जो अक्सर पढ़कर हम नहीं जाते हैं।
थोड़े बहुत तो हम खुद से ही लिख लिया करते हैं,
पर passing marks अभी भी नहीं बना करते हैं।
कुछ इधर से कुछ उधर से औरौं से भी पूछ लेते हैं,
तब जाकर हम कहीं राहत की सांस लेते हैं।
Teacher को भी doubt हो जाए,
हम ऐसे ऐसे answer लिख कर आ जाते हैं,
फिर result आने पर वही हमें Congratulate भी बोल जाते हैं।

-


21 AUG 2021 AT 0:51

Broken Heart 💔 doesn't only one mean Break-up but sometimes, something that you badly want & can't get that / or when you feel lonely even in the world of over population hurts alot.

-


19 AUG 2021 AT 13:15

.....

-


17 AUG 2021 AT 21:09

मेरी मां का प्यार ही कुछ ऐसा है कि,
बचपन में जब मैं तूतला कर कुछ कहती थी
तब भी वो मेरी भाषा समझ जाती थी,
और अब भी मैं कुछ कह ना पाऊं
तो भी मेरी हर बात जान जाती है।

मेरी मां का प्यार ही कुछ ऐसा है कि,
अगले घर जाएगी तो सीधी हो जाएगी,
सुबह 8:00 बजे हो तो 10:00 बज गए सुनाकर उठा देती हैं,
Kitchen में जाऊं तो सब्जी बनाना सिखा देती है,
मुड़कर आंगन में आऊं तो पोछा लगवा देती है।

मेरी मां का प्यार ही कुछ ऐसा है कि,
बीमार जो मैं हो जाऊं तो
सिर्फ Rest करने को कहती है,
और कोई काम नहीं करवाती है,
तब दवा भी खिलाती है, और लाड भी बहुत लडाती है।।

-


16 AUG 2021 AT 22:18

Teenage के बाद अक्सर Responsibilities बढ़ जाती है,
बचपन की वो सभी शरारतें पीछे छूट जाती है,
बहन बड़ी और भाई में छोटा मां को ये चिंता सताती है,
उसकी पढ़ाई पूरी करानी है ये बात मन में बैठ जाती है,
अब पापा का हाथ बटाने में जिम्मेदारी मेरी बढ़ जाती है।।

-


15 AUG 2021 AT 14:13

वतन से मोहब्बत थी, इसलिए वो फांसी पर भी हंसी हंसी चढ़ गए।
निभाने वाले तो निभा गए, वो देश की खातिर अपनी जान भी लुटा गए।
अब बारी तुम्हारी आई है, भूलकर ये जाति-धर्म का भेदभाव बस इंसानियत धर्म निभाना है।
बेटे हो या बेटी उन्हें समान अधिकार दिलाना है।
उन वीर जवानों की कुर्बानी को याद रख, हमें अपना देश बचाना है, और आगे बढ़ते जाना है।।

-


Fetching Savita Soni Quotes