प्रकृति से जो प्रेम किया तो Nature Lover कहलाए गए,
जानवरो से भी लगाव है तो Animal Lover बतलाए गए,
पर जब इंसान ने इंसान से (लड़का - लड़की) प्यार किया, तो क्यों वो चरित्रहीन दर्शाए गए।-
🇮🇳 Indian... read more
2018 में जब हम Enroll हुए थे,
College के Ground में तभी आप से face to face हुए थे।
Two-in-one हमारी Mam है,
Literature की Professor और,
हम NCC Cadets की ANO जान है।
सुबह Drill के Time आपको सामने से आता देख
हमारा जोश और बढ़ जाता था,
एक-दो-एक और कदम ताल हम सबका मिल जाता था।
अचानक से जब आप Round पर आ जाते थे,
Senior इनको और रगड़ा दो कहकर Command दे जाते थे,
हम तुरंत कदम से कदम मिला लेते थे, और
सिर्फ 05 मिनट का break मांग लिया करते थे।
ATC और Other Camps में 10 दिन साथ बिताना,
कभी आपका डांटना, कभी प्यार से समझाना,
हमें बहुत अच्छा लगता था।
पहले खाना लाने की Duty फिर देर रात संत्री की Duty
और फिर सबके mobile switch-off करवा अपने room में रखवाना, हमें बड़ा याद आएगा।
Lockdown के दिनों भी Online Classes आपने लगवाई थी,
इसी तरह March 2021 के "C Certificate" की Preparation हमारी करवाई थी।
Uniform की Respect करना आपने हमें बताया है,
Republic हो या Independence Day हमेशा Unity में रहना सिखाया है,
आपकी सिखलाई हर एक सीख ने हमें कल से बेहतर ही बनाया है।
Guidance, Support, Discipline and Love ये सब एक साथ आप से पाया है,
Working under your Leadership जैसा सौभाग्य हमने पाया है।-
याद तेरी आई तो Phone मिला दिया,
ये-वो काम था, कहकर Reason बता दिया,
मिलना तूझसे चाहती हूं, बहाना बना दिया,
फिर भी न समझ सका तब -
प्यार तूझसे कितना है सब बता दिया।
पास मेरे बैठकर हाथ तूने थाम लिया,
बिना कुछ कहे ही हक अपना जता दिया।
-
छोटी सी कलाई और वो राखी का धागा,
आज भी है मुझे याद जब पहली बार था तुझे बांधा।
खुशी बहुत होती है जब तू दीदी मुझे कहता है,
पर बड़े होने के बाद तू दादागिरी बहुत दिखाता है।
उम्र में छोटा और कद में मुझसे लंबा है तू,
ज्यादा मत बन मुझसे ही पीट-पीट कर बढ़ा हुआ है तू।
School में जब-जब parent's signature चाहिए होते थे,
तब-तब तुझे मेरी ही याद आती थी,
तेरी हर गलती पर मम्मी पापा से मैं ही तुझे बचाती थी।
बचपन में remote के लिए लड़ा करते थे,
और अब hotspot के लिए लड़ जाते हैं,
मम्मी का गुस्सा देख फिर दोनों चुप हो जाते हैं।
वो खट्टी मीठी यादें हमेशा रहे बरकरार,
मेरा आशीर्वाद यही है तेरे जीवन में खुशियां आए हजार,
तेरा और मेरा यूं ही बना रहे प्यार।।-
Exam time में ज्यादातर वही Questions क्यों पूछे जाते हैं?
जो अक्सर पढ़कर हम नहीं जाते हैं।
थोड़े बहुत तो हम खुद से ही लिख लिया करते हैं,
पर passing marks अभी भी नहीं बना करते हैं।
कुछ इधर से कुछ उधर से औरौं से भी पूछ लेते हैं,
तब जाकर हम कहीं राहत की सांस लेते हैं।
Teacher को भी doubt हो जाए,
हम ऐसे ऐसे answer लिख कर आ जाते हैं,
फिर result आने पर वही हमें Congratulate भी बोल जाते हैं।-
Broken Heart 💔 doesn't only one mean Break-up but sometimes, something that you badly want & can't get that / or when you feel lonely even in the world of over population hurts alot.
-
जिंदगी से शिकायत क्या करूं,
मैंने जो चाहा कभी ना मिला,
अब फरियाद भी क्या करूं,
किस्मत को दोषी ना ठहराऊंगी,
मैं भी इतिहास बदल कर दिखाऊंगी।-
वो Maths का student
मुझ Bio वाली से उलझ पड़ा,
वो 60+40 को 100 बताता रहा
और मैं 80 पर अड़ी रही,
वो मुझे Addition सिखाता रहा
और मैं उसे Ribosomes समझा निकल पड़ी।-
Periods -5 दिन का सफर,
और हर महीने की है कहानी,
पर यहां थोड़ी सोच है बदलवानी।
कहने को तो लड़कियों को लड़कों से कम आंका नहीं जाता,
फिर क्यों उन्हें Periods से pain में चुप रहने को है कह दिया जाता?
Sanitary pad लेने जाए तो, काले paper में ही लाना,
कपड़ों पर लाल दाग जो लग जाए तो, क्यों जरूरी है छुपाना?
Kitchen में जाओ तो अचार को हाथ मत लगाना,
भूलकर भी पूजा घर मत चली जाना,
क्या जरूरी है यह अंधविश्वास फैलाना?
अरे यही तो जीवन का एकमात्र अहम हिस्सा है तुम्हारे इस दुनिया में आने का,
ऐसे में तुम्हे कोई हक नहीं उन्हें अपवित्र कहने का।
आखिर में बस hot water bag और गद्दे वाला bed ही है सहारा,
इस बार भी दिन painkiller लिए बगैर ही है गुजारा।
-