तेरे प्यार में इस कदर डूबे कोई किनारा ना मिला,
हम रोए भी तो बादलों के संग कोई सहारा ना मिला..-
तुझसे दूर जाने के हजारों बहाने हैं,मेरे पास
पर एक जो मुझे तुझसे बांधे रखता हैं ,वो है तेरा प्यार
मैं चाह कर भी तुझसे दूर नहीं जा सकता,
पर तू चाह कर भी मुझे अपना बना नहीं सकता
यूं ही ये सफ़र ख़त्म हो जाएगा एक अरसे के बाद,
पर मैं हमेशा रहूंगा तेरी मोहब्बत का तलबगार.....
-
चांद - सितारे , फूल -परिंदे, सुबह - शाम
एक तरफ़
उसका हंसना,उसकी बाते,उसका चेहरा
एक तरफ़....-
मैं राहों में बिछड़ जाने वाला किस्सा नहीं हूं,
मैं तेरी ज़िंदगी हूं मगर ,उसका हिस्सा नहीं हूं..-
तेरे इश्क़ में मेरी हालात उस परिंदे सी हो गयी हैं
जो आज़ाद तो है पर आदत पिंजड़े की हो गयी हैं-
निगाहों को कोई दूसरा चेहरा नहीं भाता,
भरोसा ही कुछ ऐसा है तुम्हारे लौट आने का.......-
हम कोई ज़िक्र नहीं चाहते
पर लोग शुरुआत कर देते है,
इतना वक्त लगता है संभलने में
लोग फिर वही हालात कर देते है,
दिल दुखता है जिससे हमारा
सब वही बात कर देते है,
हम कोशिश करते है नए सवेरे की
लोग दो पल में रात कर देते है,
खुद पर जब होने लगता यकीन
लोग हमे खुद के खिलाफ़ कर देते है।-
इस वक्त में तुम्हारी कमी पहले सी है
मेरी आंखों में नमी आज भी कुछ वैसी ही है,
फ़र्क सिर्फ़ इतना है इन होठों पर मुस्कान
उस बीते वक्त की ख़ुशी की है,
हां अब मुलाकाते नहीं होती ,हमारी बाते नहीं होती
पर इन रंगों में तुम्हारी छवि पहले सी है।
-
मेरा जो भी तजूर्बा हैं वो बतला रहा हूं, मैं
कोई लब छू गया तब की, अब तक गा रहा हूं,मैं
बिछड़ के तुमसे अब कैसे जिया जाय, जो खुद नहीं समझा वो तुम्हें समझा रहा हूं ,मैं
तुझे भुलाने की दवा ढूंढता हूं गालिब, यादों को लिख मरहम बना रहा हूं, मैं....-
पिछले साल खौफ था तुझे खो न दू,
इस बरस दुआ है, तेरा सामना न हो !!-