Jaise aasman ke bina dharti ka koi wajud nhi hota Waise hi mata pita ke bina bachho ka koi wajud nhi hota hai
-
उड़ने के ख्वाब देखे थे हमने ,
हमारे पंख किनारे रख दिए ;
सहारा था जिसका मुझे ,
आज उनको हमसे पराए कर दिए !!!!....
-
कभी बड़ी तमन्ना थी इस दिल की आसमां पर जाने की,
पर जब पता चला आसमां भी रोता है जमीं के लिए
वो तमन्ना ही मर गई।-
बेबसी क्या होती है, ये पूछो उस बच्चे से...
पढ़ने की उम्र में महनत करता है
और काम मिला भी तो इक किताबों की दुकान पर।-
मैं यूँ नहीं कहूँगी कि
ये सारा आसमान ही मेरा है,
मग़र मैं ये अवश्य कहूँगी कि
मेरे हिस्से का आसमान भी तुम्हारा है।-
Kl baat baat me maine akash(aashman)
Ki tarif kr di
Or vo sharam se lal ho gya 🥰😊🤭-
कभी आश्मान साफ था
तो कभी बादलो का अंधेरा हुआ
वो शख्स कभी सिर्फ मेरा था
तो कभी किसी का ना हुआ !!-
आसमां को झुकाने नई बुलंदियों को पाने
तुफानो से बाजी लगाने हम निकल पड़े है।
सफर कितना भी हो मुश्किल फर्क जरा सा नहीं पड़ता,
मजबूत है इरादा बुलंद है हौसला उस पंछी की तरह कड़क
जिसके ऊपर है आसमां और नीचे है जमीं पड़ी।
भोर की नयी किरण, नयी उम्मीद, नया आस
नया विश्वास भरकर, पंखों के बल उड़ान भरने हम निकल पड़े है।
जिंदगी को अब सामने से समझने, नए ढंग से जीने
गीत को गुनगुगाने, आसमां को झुकाने हम निकल पड़े है।
-