तस्वीर की ज़रूरत हमे नहीं...दिल के शीशे में उतर आयी हैं सूरत तेरी...
-
#_कोई🤔बताएगा मुझे😍किसी के #_दिल❤️ तक
पहुंचना है
तो कौन⁉️सा रास्ता🕺सही रहेगा😂 बाईपास या
😝 हाईवे 🤣🤣😂😂🤣
🤔⁉️😋😋😋😋JOY-
दिल के जख्म और भी गहरे हो रहे है
जब जब ये कलम सिर्फ तेरा नाम लिखे...✍️-
सच मायने में कहूँ तो उसे अपना बनाना नही चाहता,
पर दिल हैं , जो हार मानना नही जानता....
-
तू सोचती तो होगी...
मेरी बात तेरे दिल में सुलगती तो होगी,
हर रात मेरे बारे में तू सोचती तो होगी
क्या किया,ऐसा क्यों किया ये बोल के खुद को कोसती तो होगी,
हर रात मेरे बारे में तू सोचती तो होगी
शिष्टता को मेरे किसी गैरो में ढूंढती तो होगी,
हर रात मेरे बारे में तू सोचती तो होगी-
जिनके लिए दिल में जगह नहीं है ना सोपिया !
उनकी मैं रेस्पेक्ट बड़े अच्छे से करता हूं !!-
आज मेरे दिल 💗 का भी बजट 💼 पेश हुआ.!
हसीनाओ 💁 को प्यार मे विशेष छुट 🎁दी
गई है..!!
Offer_sirf_14_February_tak
😉😊😍😘.-
दिलों का मौसम ये, सर्द क्यों हैं
अरे मोहब्बत तू इतनी दर्द क्यों है
नई साल की, नई उम्मीदो पे गुजरे गम की एक
ये गर्द क्यों है
दर्द पुराने , हाल पुराने
जल्दी गुजरे ये साल पुराने..!1-