मुझे followers बढ़ाने का नहीं
लिखने का शौक हैं,
Post पर likes पाने का नहीं
लिखने का शौक हैं,
अपने दिल का दर्द बताने का नहीं
लिखने का शौक हैं,
लोग मेरी post पढे़
मेरे लिए तो वहीं बहुत हैं।-
12 SEP 2019 AT 9:23
26 NOV 2019 AT 11:39
मैं क्यूं लिखती हूं शायद खुद भी अच्छे से नहीं जानती....
बस इतना पता है ये खाली पन्ने मुझसे देखे नहीं जाते-
6 MAY 2021 AT 12:23
कभी-कभी जो मैं ना कह पाती हूं।
वो ये लिखावट कह जाती है।
मेरे मन में जो कुछ भी है वो इन पर बया कर जाती है।
लिखते लिखते ये ऐसा कुछ लिख जाती है।
मेरे मन में जो कुछ भी है वो ये पूरी दुनिया को बतलाती है।अब तो मानो लिखावट की कुछ आदत सी हो गई है। बिना लिखे ये बावरा मन अब नहीं रह पाता है।
सुबह शाम ये अपने मन में ही कहानिया बनाता और जो ना लिखू इनको कही तो ये बावरा मन मचल जाता है।-
19 SEP 2022 AT 20:23
तुम्हारी मोहब्बत पर,
शक नहीं मुझे,
बस अपनी किस्मत पर,
भरोसा नहीं मुझे।-