Neha Choudhary   (Nehachoudhary)
25 Followers · 25 Following

I am a teacher. love to write poem,quote,and stories.
Joined 16 August 2020


I am a teacher. love to write poem,quote,and stories.
Joined 16 August 2020
14 JUL 2021 AT 23:34

आ चल देख ले एक और सपना खुली आंखों से ,
एक नई सुबह का दीदार कर ,
जिंदगी के हरकदम पर विचार कर ,
जो देखे सपने खुली आंखों से तूने ,
उन सपनों को पंख लगा कर, कर दे दूने,
अपनी राहों की डगर को कुछ इस तरह ढाल ,
जो तू भी कर दे कुछ बेमिसाल,
सपनों के भवर को तोड़,
एक सही दिशा की तरफ मुख मोड़,
साकार होंगे सब सपने एक - एक कर के तेरे ,
फिर तू कहेगा ये ही तो सपने थे मेरे ,
जिंदगी के हर सुख को पिएगा तू ,
हर सपने को खुली आंखों से जिएगा तू ।




-


12 JUL 2021 AT 9:22

तुम्हारा परचम भी लहराएगा,
विश्वास रखो ख़ुद पर ,
एक दिन तुम्हारा दिन भी आयेगा ।

-


11 JUL 2021 AT 23:27

तुमने हमसे कही,
आज भी याद करती हूं तो ,
दिल के सौ टुकड़े हो जाते हैं,
यादों का ऐसा सेहलाव आता है ,
मैं आज भी कांप जाती हूं,
सोचती हूं मैं इतनी बुरी भी नही थी तुम्हारे लिए ,
जो तुम कभी ना हो सके कभी हमारे लिए ।

-


11 JUL 2021 AT 23:20

हमने तुमसे कही ,
ना जाने क्यू वो तुम्हे इतनी भली लगी,
बातों का समुंद्र बहता गया,
और एक कारवां सा बन गया ,
फिर कई मुलाकाते हुई,
तुम फिर और भी अच्छे लगने लगे ,
फिर क्या ,फिर तुमसे बेइंतहा प्यार हो गया ,
तुम्हारे बिन जीना एक पल भी दुश्वार हो गया ,
फिर नींद उड़ गई ,
रातों का चैन खो गया ,
और हम दीवाने कहलाने लगे ,
हर दम सिर्फ तुम ही हमें याद आने लगे ,
देखते ही देखते कहां से कहा आ गए,
हम एक दूसरे के दिल में सदा के लिए समा गए।

-


9 JUL 2021 AT 20:07

So i could share my happiness and sorrow with it ,
It never judge me,
It never broke my heart and soul,
I could make her my soulmate,
My real companion in every situation.

-


9 JUL 2021 AT 19:50

तो मैं सिर्फ उनसे ही दिन भर बाते करती,
अपनी सारी कहानियां उन्हें सुनाती,
बदले मैं वो मुझसे कभी कुछ भी नहीं चाहती,
ना कोई गम होता,
ना कोई शिकवे ,
ना दिल टूटने का सिलसीला,
दिल हल्का हो जाता ,
मैं उनको अपनी सच्ची साथी बनती।

-


9 JUL 2021 AT 19:43

तो मैं उन्हें अपने अस्तित्व से मिलाती,
मैं कहती अगर तुम सच में मेरी साथी हो,
तो मुझे बस सही राह दिखाओ,
और मुझे बस मेरे जैसा बनाओ।

-


8 JUL 2021 AT 14:16

"Prove
Impossible
Things
Possible"

-


18 JUN 2021 AT 22:54

हुई है ,
चांद अभी आया है ,
तारो की बारात के साथ ,
बस तेरी याद ले आया है।

-


18 JUN 2021 AT 22:25

"If you want to be happy for full time,
Learn to wear yourself"

-


Fetching Neha Choudhary Quotes