Paid Content
-
The ecstasy
had taken o'er
I felt no remorse,
nor sorrow sore
Of denying virtue,
that awaits at the door
Wisdom bid goodbye
At once, incandescence died
Nothing before my eye
A pitch black void
I called out to Wisdom,
He was already home
Where the doors were opened
Where he was welcome
My voice went unheard
No heed, no whim
my helpless cries reverbed
In the darkness within
Now look at my misery
my folly came with a cost
I still cry over the agony
Of the Wisdom I denied,
Of the Light I lost.-
Our world is limited
by our knowledge.
Our wisdom is limited
by our experience.
-
" मैं इतनी सुंदर तो नही,पर क्या करूं"
मैं वेदिका,तू आशनी
मैं हासिनी तू चाशनी
तू करिश्मा, मैं आत्मिका
तू भौतिक अप्सरा और मैं आध्यात्मिक मायरा।।
तेरा तर्ज़ कैरवि मेरा तर्ज़ उज्जवला
फतह की डगर पर अंतस् कुछ यूं चला
मानो तेरा सम्मन फाल्गुनी,मेरा सम्मन ओजस्विनी
मेघों के वन में हम दोनों ने यही राह चुनी
तू भौतिक अप्सरा बनी और मैं आध्यात्मिक मायरा बनी।।
- चित्रा द्विवेदी--
The book of wisdom does not exist, as for every unique individual, it varies at a greater length of one's vision.
-
It's high time for the world to shift from
"Knowledge is Power" to "Wisdom is Supremacy".-
अज्ञान एक श्राप है, अल्प-ज्ञान अभिशाप,
मूढ़, मति पीछे भागत नही, चले चना बजात।।
-
TIME: The Greatest Leveller
Time treats each one of us Equally,
24 Hours a Day
Neither a Second More, Nor a Second Less
Waste it Wisely, to Repent Less
Use it Smartly, to get Success
-
(कुछ न होगा तो तज़ुर्बा तो होगा)
हे पथिक! क्यूँ विचार करता है तू जीवन में आगे क्या होगा, अरे पगले कुछ ना होगा तो तज़ुर्बा तो होगा।
माना कि तेरी मंज़िल है लोहे की जंजीरोें में, पर तू परेशान क्युं होता है, तेरे हौसले की तपन से तो एक दिन वो लोहा भी पिघलेगा। माना कि आज पुनः गिरकर बिखरा है तू टूटे काँच के भाँति, परंतु कल तो सिमटकर रणभूमि में पुनः गर्ज़न देगा ही क्षृधित सिंह की भाँति।
सपनो की गहराई समझ, अपने अन्तर्मन की अच्छाई समझ, पुनः एक बार स्वयं से युद्ध करके तो देख, करता रह कर्म परंतु इस क्षण में एक बारभोले को याद करके तो देख। ये तनिक भी न विचार कर की चार लोग क्या कहेंगे, अरे! वो तो चार लोग हैं पगले, अधिक से अधिक ;राम नाम सत्य ही कहेंगे...
फिर क्यूँ विचार करता है तू पथिक! जीवन में आगे क्या होगा? अरे पगले! कुछ ना होगा तो तज़ुर्बा तो होगा।।
-चित्रा द्विवेदी--