वो रो रही है
सुना है, इंसानियत मर रही है...
Read in caption....-
मोहब्बत नज़रों का धोका बी हो सकता हैं
दिखावे पर नज़ा वो बेवफ़ा बी हो सकता हैं
- Sirajuddaulatintoiya
-
मैंने देखा था तुझे किसी के घर की दहलीज़ पर
सोचा के तुम से मुलाक़ात कर के बात करलू पर
तब तुम किसी और के घर की अमानत बन चुकी थी
फिर ख़्याल आया के अमानत में ख़यानत नहीं करते
- Sirajuddaulatintoiya
-
वफ़ा की तवक़्क़ो नहीं थी उसे मुझ से
लगता हैं वो मुझे आज़माना चाहती हैं.
- Sirajuddaulatintoiya-
सोच रहा हूँ नाम अपना, तेरी आँखों पर लिख दूँ
जब जब पलकें झपकोगी, पास मुझे ही पाओगी-
जो खुद की ही देते थे सफाई कभी, यूं ही लिखते हैं
उन्हें आज हमारे लिखने पर, इश्क़ का गुमां होता है-
मैं तो अक्सर, उस की यादों में झूल जाया करता हूँ
कागज़ पर लिख उसका नाम, भूल जाया करता हूँ-
साहिल पर बैठ सोचते हैं ज्यादा मजबूर कौन है ?
ये किनारा जो चल नहीं सकता
या
वो लहर जो ठहर नहीं सकतीं-
As I looked outside my window
world is like a beautiful dream
A group of birds took my attention
Imagined, how it feels to live in green?
Their twitter told me everything.
That they are so much happy being.-