Meri shaam ki aarti mein tu
Meri subah ki azaan mein tu
Jahan tak meri nazrein jaaye
Har jagah bas dikhayi de tu
Mere intezar k aalam mein tu
Mere zindagi k sargam mein tu
Mere khamoshiyon k lamho mein
Saanson ki awaaz mein v sirf tu
Mere mannat ki dhage mein tu
Mere khwabon k jannat mein tu
Jisko kitne arso se sajaya rakha
meri rooh k shringar mein v bas tu
Meri chudiyon ke khanak mein tu
Meri payal ke chhanak mein tu
Jiske liye rab k sajde m sar jhukaau
Wo har pal maangi huyi duaa mein v sirf tu-
ना जाने क्या गुनाह कर के मैंने तुझे पाया हैं ,
बरसों से जिस ख़ुदा को कोसा
आज उसी ने हमें मिलाया हैं |
तुझे खोने का डर और ज़ुबान पर शहद लगाया हैं ,
सौंप कर तुझे मेरी बांहों में
अपने होने का यक़ीन , उसने आज फ़िर मुझे दिलाया हैं |
-
Jab tak hai patience
tab tak tera wait karunga...!!
agar nahi aayi tu mujhse milne..
to tere naam par ,
high court me case karunga.-
आज फिर ख़्वाहिशों की एक फ़ेहरिस्त लिख आया
तू, तेरी दुआ, तेरा नाम लिख आया-
_तू_
तू रूठ जाए अगर..
तुझ पर नाज़ काफ़ि है...
अल्फाज़ जरूरी नही..
तेरी आवाज़ काफ़ि है...-
तू किसी डायरी के पन्नो सा लगता है
कुछ खाली तो कुछ लिखा हुआ !!
कुछ पन्नों में तेरी उलझी हुई जिंदगी का ज़िकर सा दिखता है...
जिस में तेरे जज्बात को कहने के लिए अल्फाज नहीं मिलते ......
और ना हि खामोशी को समझने के लिए बेहतर शख्स मिलते .........
ऐसे ही कुछ और पन्नो में
तू दर्द से घिरा अपनी जिंदगी में तन्हा सा दिखता है ....
तू किसी डायरी के पन्नो सा लगता है
कुछ खाली तो कुछ लिखा हुआ !!
-
Nahi rhi koi shikyat
Ab mjhE Teri narazgi se,
Tu bakiyon ko khush rakh
Hum tanha hi ache h..!!-
तू आला है और है ऊँची तेरी शान ओ रब्बा
तू ही रेहवर और तू ही है मेहरवान ओ रब्बा
तेरी खुदाई है ज़र्रा-ज़र्रा तेरे जैसा कोई नही
तूने ही बनाया,ये खूबसूरत इंसान ओ रब्बा
हसीं बनाये जबाँ बनाये तूने ये इंशां बनाये
जमीं बनाई और,बनाया ये ज़हान ओ रब्बा
तेरे इशारे चले हवायें तेरे इशारे भागे बवायें
तेरे इशारे टिके,ये ज़मी आसमान ओ रब्बा
सत्तर माँ'ओं से भी ज्यादा तू प्यार करे है
तू रेहम दिल है और बड़ा कद्रदान ओ रब्बा
तेरी खुदाई तू ही जाने किसको क्या देना है
दुःख भी तू ही, तू ही देता मुस्कान ओ रब्बा-
मयखाने की बात ऩ कर
ग़ालिब मुझसे
वहां, आना जाना तेरा भी और
मेरा भी है ।-