Happy Birthday to you ❤️...
जमीन-ओ-अर्श तक फैली है आपकी खुशबू चार सू
लगता है बद-ए-सबा ने ले लिया है पसीना आपका...
सुकुन-ए- मुस्कुराहट रूह को आपके दीदार से मिलती है
होंठ चूमते हैं एहतराम से बस और बस एक नाम आपका...
किस्मत तो देखो मेरी कि ये चांद भी आज आसमान में है
जिसने छिपाया बहुत पर ये भी ना छिपा पाया अंदाज आपका...
देखता उत्कर्ष जिस भी लम्हा चेहरा है आपका
ऐसा लगता है मिल गया खज़ाना उसके ख्वाब का...
आपके इस जन्मदिन पर दुआ में हूं बस इतना ही मैं मांगता
जहां भी रहें खुश रहें खुशियों से भरा हो हर सवेरा आपका...-
अपनी हंसी के मालिक खुद बनो,
वरना यहाँ रूलाने वाले बहुत मिलते हैं साहब ...!!-
Alone you come , alone you die
Don't get afraid , Alone you can fly....-
हमेशा क़ाबू ऐसे रखो तुम यूँ ख़ुद पर,
किसी से ना उलझो गैरों की बातों पर !!🙂-
मंजिल चाहे जो भी हो , हासिल हो या न हो ,
मुझे फर्क नही पड़ता क्योंकि....
मुझे धीरे धीरे रास्तो से प्यार होता जा रहा है...
सफर में जितना आगे बढ़ती हूँ और ज्यादा हसीन होता जा रहा ,
शायद मुझे प्यार होता जा रहा हूं क्योंकि किसी ने कहा था...
खोती हुई चीज हमेशा खूबसूरत होती है...लेकिन मेरी पहली मोहब्बत
तो मेरे सपने है और दूसरी मेरे महादेव मैं दोनों को खोना नही चाहती...... और किसी और कि होना भी नही चाहती !!
क्योंकि एक मेरी दिल की धड़कन है तो दूसरी सांसे..???
-
Andheron se keh do
Bachpan beet chuka hai
Ab tujhse Darr nhi
Sukoon milta hai.😊-
ज़िन्दगी में सब कुछ दोबारा मिल सकता है लेकिन वक़्त के साथ खोया हुआ रिश्ता और भरोसा दोबारा नहीं मिलता
-
वो कुछ कहती नहीं
चाहता हूं मैं की वो कुछ बोले, पर वो कुछ कहती नहीं।
मन में उसके भरे हैं लाखों सवाल,पर वो उनको सुनती नहीं।
चहकती थी जो हमेशा कभी, वो आज किस्से सुनाती नहीं।
जानता हूं उसकी टूटी हैं हर वो उम्मीद, जो थी मुझसे जुड़ी।
चाहता हूं मैं की वो कुछ बोले, पर वो कुछ कहती नहीं।
-MaayaC
-