Tik Tok को
Covid 19 हो गया था ..
खुद तो गया ,उसके संपर्क
मे आने वाले 58और चल बसें ।।।-
मैं तो Tik-Tok Uninstall कर ही नहीं सकता..
क्योंकि..
मैंनें कभी इसें Install किया ही नहीं..-
जीतनें भी नाचनें वालें वायरस होते हैं..
सारे के सारे लड़कियों में पायें जाते हैं..
-- Tik-Tok 😂-
#वो 👸जो रात-दिन Tik-Tok📱पर #perform💃करती हैं..
#वो 👰 #आपकें 👦 #घर🏠 #performance🍝🍜🍳 दे भी नहीं पायेगी..
#Be_Careful 😜
-
पूरी रात मेरी यूं ही कट जाती हैं;
ना कोई खयाल आता है,
ना कोई ख़्वाब।।।।-
आज भी उसकी सारी यादें दिल में है stock,
गजब का था तरीका उसका, करने का lip look,
अब तो बस ज़िन्दगी कट रही है देख-देख कर tik tok
-
नए हम नही है इस जवाने में
जो तुम मुझे धोखा देगी
एक दौड़ था जब मेने इश्क,
की राज खोला करता था,
लेकिन याद रखना ,
कभी मेने भी तेरे आंसू पोछे थे ।-
" बदल जाओ wakt के साथ "
या वक्त बदलना सीखो
"मजबूरियों को मत कोसों"
हर हाल मे चलना sikho"-
आजकल की लड़कीयाँ लड़कों से ज्यादा
Hard-Working हैं..💪
मैं देखता हूँ Tik-Tok पर.. 😂😂-