VIKRANT DHANVIK   (Vikrant Dhanvik)
15 Followers · 28 Following

Writting is my passion
Joined 19 November 2019


Writting is my passion
Joined 19 November 2019
17 AUG 2021 AT 12:23

""सितम ढाते होये सोंचा करोगे""
"" हमारे साथ तुम ऐसा करोगे""
"" अंगूठी तो मूझे लौटा रहें हो""
"" अंगूठी के निशां का क्या करोगे""

-


3 JUL 2021 AT 11:24

""" इस लम्बी शी जिंदगी की एक छोटी शी ख्वाहिस ही तो थी """
"""तुम मिलो हर जन्म इतनी शी फरमाहिस ही तो थी""

-


8 JUN 2021 AT 8:04

"" रब से आपकी खुशियाँ मांगते है""
"" दुआओं मे आपकी हंसी मांगते है""
""यूँ तो कोई तोहफा कीमती नही लगता हमें""
""पर तुमसे उम्र भर की #mohabbat मांगते है""

Happy wedding anniversary life

-


31 MAY 2021 AT 17:30

"" जिसे मिलने के बाद जीने की चाह बढ़ जाए ""
""उसे ही प्रेम कहते है ""

-


20 MAY 2021 AT 13:02

"""मेरी जिंदगी मे तुम शामिल हो ऐसे"""
""मंदिर के दरवाजे पे मन्नत के धागे हो जैसे""

-


11 MAY 2021 AT 10:11

"" उसने मुझसे मिलना-मिलाना छोड़ दिया""
""जिसके पीछे मैंने जमाना छोड़ दिया'"
"" उसने दिल♥ का हाल बताना छोड़ दिया""
"" मैंने भी गहराई मे जाना छोड़ दिया""
"" अबके बरस बस्ती मे इतना शोर होआ""
""बच्चों ने भी शोर मचाना छोड़ दिया ""
"" मेहंदी लगी है सायद उसके हाँथो मे""
"" उसने छत से हाँथ दिखाना छोड़ दिया""

-


10 MAY 2021 AT 18:28

"" मुझमे फैलते तुम्हारे इश्क़ के संक्रमण मे""
"" मूझे तुम्हारे इश्क़ का आइसोलेसन चाहिए""

-


6 MAY 2021 AT 16:38

""मेरे क़त्ल को जो समझते थे तरक्की अपनी ""
""कैसे जियेंगे वो मेरे बिना जमाना ये भी देखेगा ""

-


6 MAY 2021 AT 12:48

""" कर लिया करो ना अपने सारे काम""
मुझसे बात करने से पहले♥
""यूँ हर मैंसेज के बाद इंतजार करवाना
अच्छी बात नही ""♥

-


4 MAY 2021 AT 23:41

"" गिरते है घुड़_सवार ही मैदान-ये जंग मे""
"" वो गिरे जो सिर्फ घुटनो के बल चले ""

-


Fetching VIKRANT DHANVIK Quotes