QUOTES ON #THEVOICEOFHEART

#thevoiceofheart quotes

Trending | Latest
10 NOV 2018 AT 13:25

विश्वास🤝था टूट गया👐,
💁क्योंकि..???
दिल❤️ था बदल गया💔...!!!!

-


2 JUL 2019 AT 19:59

Finally Publish New Book
buy from my bio Link

-


25 NOV 2019 AT 21:03

[full piece in caption]

-


10 NOV 2018 AT 13:29

ख्वाब था...अधुरा रह गया !

-


5 MAY 2021 AT 14:12

Before, whenever my gut
feeling used to say
that a particular person
is telling a lie, I used to
shrugg off that feeling
thinking that the feeling
may or may not be
veracious.
But now, whenever
I feel that a particular
person is lying, I reply,
"My gut feeling is telling me
that you are lying. However
, it can be possible that what
you are saying is the truth,
but I'm not convinced."

-


10 NOV 2018 AT 12:49

अश्रु थे...बह‌ गए

-


16 AUG 2018 AT 1:10

हिम्मत का इम्तिहान
➖➖➖➖➖➖

न हार यूँ बीच मे अब हिम्मत तू, ए दोस्त,
तेरी हिम्मत का अभी, इम्तिहान बाकी है,

अभी तो रखा था कदम, तूने महफ़िल में,
अभी तो तेरा, वो पूरा मुक़ाम भी बाकी है,

कैसे तोड़ रहा है, तू हौसले से भरे परों को,
अभी देखा ही क्या? अभी तो जहाँ बाकी है,

ये तो ज़िदगी की रीत है प्यारे,अब छोड़ इसे,
तुझे पूरा करना है वो, जो अरमान बाकी है,

महसुस है, मुझे भी ये दर्द तेरा, क्या करूँ?
तेरे सपनो से भरा, उड़ना वो विमान बाकी है,

न हार यूँ बीच मे अब हिम्मत तू, ए दोस्त,
तेरी हिम्मत का अभी, इम्तिहान बाकी है।
©

-


20 MAY 2020 AT 9:11

जिंदगी की कस्म कस से निकल के तुम
अब कहीं दूर चले आए
वो दौर भी बड़ा जालिम
जब तुमपे बेहिसाब सितम हुए।

-


18 NOV 2018 AT 9:52

चैन था .... खो गया,
आखिर दिल तो दिल था
बहक गया l

-


24 NOV 2018 AT 17:19

कैसी है विडम्बना अब इस मोहब्बत की
तीन अलफाजों को ही लोग लव कहते हैं,

सुबह शाम यूं आई लव यू हो जाए इनका
बस इसी मुकाम को अब वो लव कहते हैं,

गुड मॉर्निंग से कर शुरुआत दिन की अब
मिस यू, जानू गुड नाइट, तक भी करते हैं,

डेट पर जाने की एक जिद पूरा करने को
आज के आशिक़, घरों में बवाल करते हैं,

कर जाते गुस्ताख़ी, घर वालो के साथ भी
मगर, बेबी की हर ख्वाहिश पूरा करते हैं,

चैटिंग में हो जाते सारे अरमान पूरे इनके
इसी मुकाम को ख़ुशी से वो लव कहते हैं,

ख़ुद की ज़िंदगी और ख्वाबों को तोड़ कर
अपनी महबूबा की दिल से फ़िक्र करते हैं,

महफ़िल में आकर, दोस्तों की आजकल
अपनी आशिकी का खुला जिक्र करते हैं,

कैसी है विडम्बना अब इस मोहब्बत की
तीन अलफाजों को ही लोग लव कहते हैं।
©

-