किसने झटका है इस क़दर
अपनी भीगी सी जुल्फों को,
मेरे शहर में पानी भी साहिब
रुकने का नाम तक नहीं लेता।-
#Writer
#TheVoiceOfHeart
#Patriotism
#Loneliness
#Don't Judge Me With My #Wri... read more
चंद लफ्जों में यूं, बयां हो जाए
अजी, फिर वो मोहब्बत कैसी,
दिल पर वक्त के गहरे जख्मों का
न मिट पाए ऐसा निशान है वो।-
शोहरत, दौलत सब झुकते देखे हैं
मैंने इस मोहब्बत की दहलीज़ पर,
बस इंतज़ार है, उन चंद लम्हों का
कि कोई इतनी शिद्दत से चाहे मुझे।-
आज न जाने क्यूं, तेरा ख्याल, कुछ ऐसा आया ,
लबों पर नाम तेरा, आंखों में चेहरा नज़र आया।-
तुझे उम्र मेरी लगे
~~~~~~~~~~
बड़ी मुद्दतों के बाद, इस दिन की फेरी लगे
दुआ है मेरी, मेरे रब से, तुझे उम्र मेरी लगे,
हर दुःख दर्द हो जाए जुदा, तेरी ज़िंदगी से
बस चाहत है, उससे, कि ये दुआ मेरी लगे,
सुकून हो, शाम ओ सहर, तेरी महफिल में
दुआएं दें सभी तुझे आकर न कोई देरी लगे,
सालों साल चलता रहे ये सिलसिला ऐसे ही
नज़र न यूं किसी की, खुशियों को तेरी लगे,
जहां भी, जैसा भी रहे, तू सदा मुस्कुराता रहे
जीवन के सफ़र में न चोट कोई तुझे गहरी लगे,
तमन्ना रखें सब, तेरी महफिल में शिरकत की
जुड़ा रहकर भी अर्श से तू न कभी शहरी लगे,
हर दुआ करता रहे कुबूल, वो मालिक तेरी
चाहतों के बाद भी, न उसमें कोई देरी लगे,
बड़ी मुद्दतों के बाद, इस दिन की फेरी लगे,
दुआ है मेरी, मेरे रब से, तुझे उम्र मेरी लगे।-
कशिश ऐसी थी, उसकी मुलाक़ात में,
कि मेरे लफ़्ज़ बहके थे सामने उसके।-