कोई तो करता होगा हमसे खामोश मोहब्बत ❤️
हम भी किसी की अधूरी मोहब्बत रहे होंगे....🙃❣️-
बिंदास तेरी जिंदगी से इतना दूर निकल जाएंगे
तेरे जोर से चिल्लाने पर भी तेरा हाल पूछने ना आएगे-
मेरी ज़िन्दगी कितनी तुम्हारी है?
की हर फ़ैसले में मर्ज़ी तुम्हारी है।❤️-
मेरी एक आवाज पर मेरे सामने आ जाता था वो
जो आज कह गया कि मेरे चिल्लाने
पर भी नहीं आयेगा-
लाख सवार लो तुम
अपनी ज़िन्दगी...
बिना मेरे कुछ कमी
तो रह ही जाएगी...-
तेरी ज़िन्दगी से जा रहा हूं
मैं अब तुझको भुला रहा हूं
वो कॉलेज की हसीन यादें
कैंटीन की मस्ती और तुम्हारी बाते
मैं सब कुछ दफना रहा हूं
खुश रह तेरी ज़िन्दगी से जा रहा हूं
गम बस यही की तूने कुछ बताया नहीं
यकीन था तुझपे इतना कि
अपनों का भी सुना नहीं
तू जो बिना बताए चली गई
मुझको कोई खबर नहीं
ये कौन तेरी ज़िन्दगी में आ गया था
मुझे कब निकाला कब उसे अपना लिया
फिर भी तुझसे गिला कोई नहीं
सिर्फ गुजारिश इतनी सी है
तू कभी पलट के वापस आना मत।
-
Tere saathiyon ko koi tkliif nhi hogi!!
Tere kaam me koi archan nhi aayegi!!!
Tere ko koi preshan krne wala nhi hoga!!
Tere ko baar baar call krne wala nhi hoga !!!
Tujhe teri galtiyaan batane wale koi nhi hoga!!!
Ab se koi tujhe koi nhi Smjhayega!!
Jaa!! Teri zindagi tujhe mubarak!!!
Aapne waade apne pass rakh!! ...-
Teri zindagi mein bura bhi ban jaungi
Tu ik baar bol toh sahi..-
मेरी विरासत, कुछ पुराने एहसास ।मेरी वसीयत, ये चंद अल्फ़ाज़ ।मेरा वारिस ,ये पैगाम ए मोहब्बत ।
मेरा वज़ूद, यादों में तुम्हारी ज़िंदा ।मेरी हैसियत, ये तुम्हारी वाह वाही ।कैसे कह दूं, यतीम हूँ मैं ।
फ़क़ीर ही सही, सबसे अमीर हूँ मैं ।।-