अब इतना क्या सोचना ए दिल
जब भरोसा ही ना रहा उन्हें मुझपे।-
Mine hashtag- #rishika705... read more
My arms are open for
you to wrap me around
making me feel your love
and dancing without any sound.-
जीवनसाथी हो तुम
ज़िंदगी हो तुम
मेरी सुबह और शाम भी हो तुम
मेरा सुकून, मेरी साँस, मेरे दिल की धड़कन हो तुम
मेरे जीवनसाथी हो तुम।-
उसको उसी से चुरा तो लूँ
मगर वो ख़ुद चोरी होना चाहे
तो ही कदम आगे बढ़ाऊँ।-
सच बोलना है आज
ख़ुद से ही ख़ुद को खो चुकी हूँ
किसी और से शिक़ायत क्या करूँ
जब ख़ुद ही अपने करें है हज़ार टुकड़े तो
किसी और से क्या ही उम्मीद करूँ।
-
धोखा खाने के बाद आख़िर
फिर दिल मान ही जाता है।
चाहे दिल के सौ टुकड़े हो जाएँ
आख़िर फिर दिल मान ही जाता है।-
I tried to stay calm
but the noise of my heart
reached my mind and
I lost my presence.-
ख़्वाबों में मिलना हुआ करता था उनसे
जब आँखों में सामने आये तो दिल संभल ना पाया,
सोचा ये दुनिया ही लूटा दूँ उनकी सूरत से
कमबख़्त अब उसी को उस से कैसे लूटा दूँ।-
कहने को तो ज़िंदा हूँ मैं,
लेकिन अंदर से तो मार चुका है वो,
साँसें लेने को अगर ज़िंदा कहते है तो,
ये दम अभी यही निकल दूँ।-