नहीं जानता है मन भीड़ में भी यूँ एकांत में भी..
कितना ठहराव लिए
चल रहा है..
बढ़ रहा है.!
कुछ बातों के हिसाब कुछ समय का अभाव
कुछ अपनों के ख्वाब
टटोल रहा है.
बढ़ रहा है.!
नित नई तमन्ना नित नई संवेदना
नित नए उलाहना अबूझ मन से
पढ़ रहा है..
बढ़ रहा है.!
जीवन की उलझनों को जाने कितने पलों को
अपनों के खींची लकीरों को अपने आयाम से
गढ़ रहा है..
बढ़ रहा है.!
सुंदर इंद्रधनुष के रंगो-सा जीवन, मन राग पतंगो-सा
तितलियों के चंचल पंखों-सा
उड़ रहा है..
बढ़ रहा है.!
नित नयी उर्जा से नित नए विश्वास से
स्वयं की तलाश में
स्वयं को तराश रहा है
बढ़ रहा है...-
तू दूर भी रहकर यूं दिल के पास नही होता
इस दिल ने तेरी चाहत... read more
तेरे फैसले पर सवाल
ना उठाऊँ यही मेरा
इश्क़ है तुझे हर पल खुश देखना
चाहूँ यही मेरा इश्क़ है-
तुम मेरे लिए प्रेम और
मोह दोनों का खूबसूरत संयोजन हो
ना तुमसे प्रेम कम होता है
ना तुम्हारा मोह छूटता है!!-
तुम्हारी हमारी कभी बात होगी
किसी दिन अचानक मुलाकात होगी
दुआओं में तुम को ही माँगा करेंगे
मिलोगे कभी तो ये सौगात होगी-
हम लबों से कह न पाये उनसे हाल-ए-दिल कभी
और वो समझे नहीं ये ख़ामोशी क्या चीज़ है-
महसूस किया जाने वाला इश्क़।
छुए जाने वाले इश्क़ से ज्यादा असरदार होता है।।-
सुनो जी...
दिल में तुम्हें बसाया है
अब तुम धड़को या भड़कों..
तुम्हारी मर्ज़ी...🙈☺️🤪-
चुपके चुपके पहले वो ज़िन्दगी में आते है
मीठी मीठी बातों से दिल में उतर जाते हैं
बच के रहना इन हुस्न वालो से यारों,
इनकी आग में कई आशिक़ जल जाते है।-
समेट लो इन नाजु़क पलों को
न जाने ये लम्हे कल हों न हों
चाहे हों भी ये लम्हे तो क्या मालूम
शामिल उन पलों में हम हों न हों-