सुनो, कभी किसी को चाहा ही नही
तुम पहले और आखिरी हो मेरे लिए
जो भी हो सिर्फ तुम ही हो
तुम्हारे सिवा कोई और है ही नही
सब कुछ तो बता देती हूँ
अपनी गलती पर मना लेती हूँ
कमिया भी अपनी गिना देती हूँ
पर तुमभी तो थोड़ा समझो ना
कितनी बार रुलाया है
मै चुप होकर सब सह लेती हूँ
तुम्हे खोने से भी डरती हूँ
तुम तो प्यार जताते भी नही
दिल की कोई बात बताते भी नही
अच्छा सुनो मुझे और भी कुछ कहना है
ये उम्र भर का साथ है और सुकून से रहना है
कोई लड़ाई नही करनी अब सिर्फ खुश रहना है।
# समझे त्रिपाठी जी🤗-
आपका स्नेह हम पर बना रहे
हमारा आपका साथ हमेशा बना रहे
करते है प्रणाम आपको हम हमारी बुआ
बस ये आर्शिवाद हमेशा हम पर बना रहे
🙏🙏🙏-
आखे थक गयी
आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नही टूटा
जिसे देखकर
तुम्हे मांग लू़......
-
Jo nahi keh saki tumse kabhi
Usko bin kahe samajh lo na
Agr tum mere ho
To main bhi tumhari hu na.
❤❤❤-
बिना डोर के जो बाध ले
वो रिश्ता है तुमसे
क्यू इसे नाम देके
तोहमत लगाना चाहते हो
जब कह दिया की
हम सिर्फ तुम्हारे है
तो यकीन करो हमपे
क्यू बिना वजह
दूर जाना चाहते हो।-
कभी सागर की लेहरो को सुना है
एेसा लगता है जैसे तुमने कुछ कहा हो कानो मे
कभी ठण्डी हवा का झोका गुजरता है
एेसा लगता है जैसे तुमने छुआ हो बालो को
आखे जब बन्द करु तो लगता है
जैसे तुम खड़े हो मेरी आखो के सामने
तुम्हारे होने का एहसास
हर पल रहता है मेरे पास
-
गर फुरसत हो तो चले आना
करनी है तुमसे कुछ बाते
एक तुम ही तो हो मेरे
बस आना तो थोड़ा वक्त
और पुरानी यादो भी साथ लेते आना-
Bs kuchh waqt ki to baat hai
Mera dam nikalne wala he hai
Bs kuchh pal aur thehar ja mere sath
Ye "Pyar bacha reh Jayega" mere Jane k baad
-
Tere chehre ka noor ho jaise
Teri tarah wo bhi door ho mujhse
Bs tujhe dekhne ka mann ho kabhi
Uske naksh me tujhe dhudh leta hu jaise
-