कुछ भी हो जाए
एक बात याद रखना।
तुम्हें जिस परमशक्ति ने बनाया
उस पर विश्वास रखना।
जब तक उसने तुम्हें साँसें दी है,
तुम्हारा जीवन अनमोल है
और
तुम भी।
ये साँसें प्रमाण है कि तुम कुछ भी कर सकते हो।
बाकी सब अस्थायी है, बदलते रहेंगे
चाहे लोगो की तुम्हारे प्रति सोच हो, विपरीत हालात
या फिर विपरीत परिणाम।
(14-10-2018)-
🌞सुप्रभात🌞 के सपनों को...
सांँझ में टूटते देखा है...
गिरगिट की बात पुरानी है...
मैंने इंसानों को रंग बदलते देखा है...-
आज आप नं. 1 है हम ज़ीरो (00) हैं
पर एक वक़्त आएगा जब रहेंगे तो
हम ज़ीरो ही पर आपके आगे आ जाएंगे
(100) और तब हमारी कीमत आपसे
ज़्यादा होगी ..-
If the eyes of the stars were looking at me, then it would be a reason to recognize myself, whether I am capable of making any changes in this world or not yet!
-
चिंता से चतुराई घटे दुख से घटे शरीर
जोड़े से माया घटे कह गया एक फकीर-
Sara din kaam me gujarta hu.
Hafta yuhi thakan me gujarta hu.
Khusi hoti he jab aata he saniwar.
Or apno ke shath SUNDAY gujarta hu.
J&s..... love....
Apnoke shath sunday...-
Ek kadak adrak wali chai kharab mood ko bhi accha kar deti hain...
-
Do not allow their judgements
to conquer the precious land
of your neurons
and
make homes within
the strings of your heart.-