कोरोना वायरस दुनिया भर के वैज्ञानिकों के सामने चुनौती बनकर आया है और लोग हैं कि यहाँ भी धर्म, जाति की राजनीति करने में व्यस्त हैं। आप अपनों की सुरक्षा तभी कर पाएंगे, जब खुद सुरक्षित रहेंगे। हद है यार!
#StaysafeStayhome
#fightagainstcorona
-
Work from home
write from home
wfh Swastik Anand
Tripathi YourQuote-
हवाओं में फैली एक वबा का असर आया है
आज फिर एक मर्तबा खुदा का कहर आया है
जाकर कह दो उनसे जो घूम रहे सड़कों पर
वो जो फैला है फिजाओं में, वो उभर आया है
ये मुगालता मत रखना कि हम तो बच जाएंगे
वो तो निकल कर दुनिया के हर शहर आया है
तकरीबन ही बच गए लोग खुदा के हुक्म से
पर अक्सर वो बन कर मौत की खबर आया है
मान लो एहतियाती फैसले हुकूमतों के भी
ये वक्त घर पर ठहरे रहने का सफर आया है
सलाह दो उन्हे वो अपने गुनाहों से तौबा करें
खुदा की दी गई आज़माइश का पहर आया है
सिर्फ एहतियात करो डरो मत किसी बात से
मौत आनी है खुदा का फैसला अगर आया है-
किसकी दुनिया यहाँ तबाह नहीं
कौन है जिस के लब पे आह नहीं
हुस्न पर दिल ज़रूर आयेगा,
इस के बचने की कोई राह नहीं..-
कोरोना है चीन की एक बीमारी,
है ये कलयुग की महामारी।
संभल कर रहो इससे यारों,
नही तो बढ़ा देगी बड़ी परेशानी।
विस्तार हुआ इसका चीन के विषाणु विभाग से,
जहां से फैला ये विश्व के सभी भू-भाग में।
कर रहे थे डॉक्टर चमगादड़ पर रिसर्च,🦇
जिससे फैला दुनिया मे बहुत बड़ा मर्ज़।
ना है इसका कोई इलाज़,
इसलिए घर पर रहो छुपा हर राज़।
लॉकडाउन और सोशल-डिस्टनसिंग हैं इसके समाधान,
इसलिए घर पर करो सामना विश्व के लोग महान।
वक्त-वक्त पर करो हाथ साफ,
तभी करेगा कोरोना तुमको माफ़।
है ये चीन की व्याधि, हैं सब चीन से ख़फा,
सारा विश्व मिलकर उसको कर देगा रफा-दफा।।-
मोहब्बत में जो मिट जाता है, वो कुछ कह नहीं सकता
ये वो कूचा है जिस में दिल सलामत रह नहीं सकता
-
COVID AWARENESS
In this deadly pandemic situation,
Being in home is the only conclusion.
Avoid outdoor games and tuitions,
Online classes are the safest option.
Must wear a mask even if you are at home,
Maintain distance of 2 metres from unknown.
Avoid travelling and cancel your trips,
Show empathy to those who are in grief.
Do wash your hands with sanitizer and shop,
Follow COVID guidelines with great white hope.
Avoid your visit to religious places,
Let's fight together to lessen COVID cases.
Atleast for sake of oxygen plant more trees,
Eat healthy and do regular exercise.
Read different books and enhance your knowledge
Be positive and face the situation with extreme courage.-
Ye zaroori to nahi ki Har saal
Masjid jake hi jumma manana podega Taki bo duwa Allah tak pahunch jaye... DIL saaph hoon to Aap jaha rah kar bhi jumma manao bo bhi Allah sunega...
Jumma mubarak... sabhi bhaiyo aur bahano...Stay safe stay home
-