कोरोना है चीन की एक बीमारी,
है ये कलयुग की महामारी।
संभल कर रहो इससे यारों,
नही तो बढ़ा देगी बड़ी परेशानी।
विस्तार हुआ इसका चीन के विषाणु विभाग से,
जहां से फैला ये विश्व के सभी भू-भाग में।
कर रहे थे डॉक्टर चमगादड़ पर रिसर्च,🦇
जिससे फैला दुनिया मे बहुत बड़ा मर्ज़।
ना है इसका कोई इलाज़,
इसलिए घर पर रहो छुपा हर राज़।
लॉकडाउन और सोशल-डिस्टनसिंग हैं इसके समाधान,
इसलिए घर पर करो सामना विश्व के लोग महान।
वक्त-वक्त पर करो हाथ साफ,
तभी करेगा कोरोना तुमको माफ़।
है ये चीन की व्याधि, हैं सब चीन से ख़फा,
सारा विश्व मिलकर उसको कर देगा रफा-दफा।।-
Sristi Srivastava
(~Sristi)
1.2k Followers · 168 Following
Joined 28 September 2020
28 SEP 2020 AT 7:45