यह मीडिया है, जो लोकतंत्र की रखवाली है,
पर अब यह भूल गए, क्योंकि इनको टीआरपी प्यारी हैं।
इनके हाथ में है जीवन, और नेताओं की रखवाली है
उनके विरुद्ध आवाज क्यों उठाएं, इनको तो टीआरपी प्यारी है।
एसएससी के कारण युवा जान गबाता है,
उन बूढ़े मां-बाप का घर सूना पड़ जाता है ।
यह सब इनको कैसे बताएं ,कि भारत में बेरोजगारी भारी है।
क्योंकि इनको तो टीआरपी प्यारी है
कहने को तो यह ज्ञान सिखाए, पर कौन है जो इनको समझाए।
जनता को यह मुद्दों से हटाकर गुमराह करें,
देश की अर्थव्यवस्था को कैसे बचाएं,
कि जीडीपी पर संकट भारी है, इनको तो टीआरपी प्यारी है।
सब बिक रहे हैं नोटों के भाव ,फिर भी सत्ता जारी है ।
एक सुशांत को याद कर रहे ,और हर रोज जवानों की हो रही सहादत है।
देश की रखवाली कौन करेगा
इनको तो टीआरपी प्यारी है, इनको तो टीआरपी प्यारी है.....-
If you have an urge in your
mind,in an unhealthy state!
It means,God has already
signed your success!!-
Sb kuch chhod,khud se ye vaada kiya hai!
Dukh mein bhi chlney ka iraada kiya hai!
Haalaato se na toh pehle kbhi haarey the hum,
Magrr abb khud ko jiddii,thoda jyada kiya hai!-
संपनो की उड़ान
दुनिया सरेआम
करे परेसान
सरकारी कुर्शी की आश
ना भुक ना प्याश
हासलो का अंबार
माने नहीं हार
इस बार आर या पार
पर मुड़ना तुम भी नेही
एक प्रश्न को छोड़ना भी नहीं
बक्त लगेगा तुझको पर बनके दिखाना है
एक बार एसएससी निकाल के भी दिखाना है ।-
#SpeakUpForSSCRailwayStudents
ये तय है कि बीजेपी छात्रों के साथ खिलवाड़ करेगी तो लम्बा नुकसान झेलेगी। अभी ट्विटर, फेसबुक,यू ट्यूब सब देखकर आ रहा हूँ ,निराशा , गुस्से और क्षोभ की आंधी चल रही है। रिया , कंगना, अर्नब सब लापता हैं। ट्विटर पर नंबर एक पर ' मन की नहीं स्टूडेंट की बात. मोदी जी के झूठ ट्रेंड कर रहा है !!
इतिहास गवाह है कि छात्र नाराज होते हैं तो देश की आबो हवा बदल जाती है। मत भूलियेगा जेपी आन्दोलन केवल एक हास्टल में भोजन को लेकर विवाद से शुरू हुआ था !!
देश बेरोजगारी , कोरोना , महामारी और भूख से त्रस्त है , कोई शौक नहीं है पब्लिक को मोर डांस में, न रिया और नशाखोरी के कनेक्शन में।देखते जाइए वक्त तेजी से बदल रहा है !!
आज और कल का दिन बड़ी ख़बरें लेकर आने वाला है। कोलाहल को सुनिये जो दूर से उठ रहा है !!-
Today. Right now you are going to war.
You are going into war with your opponent You are going to war with yourself.
You are not scared...
You are prepared You are not weak...
You are a machine. A Freak.
Are you focused ?? ...-
Jo Govt job ke exam ya result ka wait kar raha hi aur uske baad shadi ki bhi soch rha
🙈🙈🙈🙈
😂😂-
#SpeakUpForSSCRailwayStudents
पीएम होने का क्या यह मतलब है कि हम झूठे व्यक्ति की निर्लज्जता भरी झूठी मक्कारी भरी वाहियात बकवास को भी सुनें वो भी हमारी इच्छा के विरुद्ध.? नहीं कतई नहीं !!
हम सुनेंगे तो कदापि नहीं,पूरी तरह #रिजेक्ट भी करेंगे, #हेट भी करेंगे, #नापसन्द भी करेंगे, #Dislike भी करेंगे। और कल यही किया है
#हम_भारत_के_लोगों_ने !!
#WeThePeopleOfIndia ने।।
एक विनम्र निवेदन है कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी आप कुछ अच्छा तो कीजिये,लोग तो आपको पलकों पर बिठा लेंगे,लेकिन अभी जो आप कर रहे हो,वह देशहित नहीं देशनाश है !!
ऐतिहासिक #नायक बनिये, #महानायक बनिये लेकिन इतनी विनती है आपसे कि #खलनायक मत बनिये !!-
जीत ,याद रखना कभी भी भीख मे नही मांगी जाती है
छीनी जाती है ताकतवर बनो, क्युकि कमजोरो को आँसू मिलते है या फिर भीख ।।
#Upsc 👨💻-