"बहन भाई की यारी,🥰सबसे प्यारी"😝
अपने भाइयों से मैं बड़ी भी हूँ, छोटी भी हूँ ♥️
उनके जीवन की एक कड़ी हूं,💞
ख्याल रखते हैं जैसे हूं कोई गहना,😄
हर समय करते रहते हैं बेज्जती,👊
आखिर हूं उनकी इकलौती बहना।❤
एक दूसरे से झगड़ते रहते हैं, हम😝
ना मै भाई से, ना भाई मेरे से कम 😒
-
24 MAY 2021 AT 14:12
1 JUN 2020 AT 7:49
जब मैं कुछ न था,
मुझे बनाया ही क्यू,
सोता नहीं था मैं,
तो सुलाया ही क्यू,
सपने नहीं थे मेरे,
तो दिखाया ही क्यू,
जब मोहब्बत थी,
तो रुलाया भी क्यू,
जब ऐसे छोड़ जाना ही था,
तो पास आए ही क्यू, पास आए ही क्यू|
-
25 DEC 2019 AT 20:18
✍️मेरे गुस्से और प्यार में बस फर्क इतना
मैं गुस्सा तेरे मुझे प्यार न करने से हु
और प्यार मुझे तुम्हारे हर चीज़ से है ।-
10 JUN 2021 AT 13:55
आज का ज्ञान
लड़का बिना शादी किए
चाचा बन सकता है,
पर लड़की बिना शादी के
चाची नही बन सकती।
खाली बैठा था,सोचा आप
लोगो को कुछ ज्ञान दे दूँ।
😛😛😝😝😂😂-
4 JUN 2017 AT 20:57
मोहतरमा मेरा मिट्टी सा इश्क़ भी महक उठेगा जरा एक बार हम पर भी बरस कर देखो!!!
😉😉😉-