Afsar Ali   (Afsar ali ⭐)
3.4k Followers · 10.7k Following

read more
Joined 14 August 2019


read more
Joined 14 August 2019
10 JUL 2021 AT 0:12

खुद रोते रहे सबको हसाते रहे
हम इस तरह बीते कल को भूलाते रहे

अब याद न करना उसको याद रख के भी
कुछ ऐसी चीज़ें खुद को सिखाते रहे।
खुद रोते रहे सबको हसाते रहे।।।

जिंदगी जिस गर्दिश में बुला ले बस उस तरफ़
मुह बन्द किये चुपचाप जाते रहे। और

कई बार लौट कर गए उसकी तरफ
वो मुड़ी नही
हुम चिल्लाते रहे।

अब ऐसा लगता है सब्र आगया है हमे
अब जो भी हो हम कलम चलाते रहे।
अफसर अली 🌟




-


12 DEC 2019 AT 15:17

सभी को मलाल है मेरे शब्दों का
मेरी खामोशी कोई समझे इतना वक़्त किसको है।

-


9 JUL 2021 AT 23:27

जिसके लिए खुशिया गवाई जिस पर सारा वक्त खर्च कर देता था । उसने उस खर्च को कमा लिया है । और

आज वो अमीर है और दूसरों को वक्त देने का बिज़नेस करती है ।😅

-


30 JAN 2021 AT 19:35

Today i made a mistake
Being what I m not

-


26 DEC 2020 AT 9:33

Nothing comes free in life
Even SANTA comes with CLOUSE
Better to invest some pain and time in your dreams

-


23 DEC 2020 AT 2:09

No one is here now
When i realy need their support ..
Even the persons on whome i have invested my most of the time and peace..

-


20 DEC 2020 AT 0:29




क्यों करता है कोशिश ऐ बंदे तू सबको खुश रखने की ।
ये दुनिया खुदा से खुश नही तू तो सिर्फ ज़र्रा है ।

-


5 DEC 2020 AT 23:21

चलो अगर मैं रो भी दु
तो क्या
क्या बदल जायेगा 🤣???
कुछ नाटक कहेंगे
उल्टा मुझे ही कमज़ोर कहा जायेगा ।

लड़का होना एक ऐसी चादर होगयी है
जिसके पीछे आपकी हर तकलीफ नज़रअंदाज़ की जा सकती है ।

अब ये लिख भी रहा हु तो कलम को डर है ।
कुछ के शब्दों में मेरी चीखो✍️ को शोर कहा जायेगा ।

अफसर तू रो भी दिया तो क्या बदल जायेगा ।



-


30 NOV 2020 AT 0:03

Har roz intezar krna... Ab aadat si hai ..
Na karo to lgta h kuch kmi si hai

-


22 NOV 2020 AT 19:36

I have already became the person who hurt only me...

-


Fetching Afsar Ali Quotes