Best
-
ये हमारी कागजी प्रेम कहानी
न कोई राजा न कोई रानी
बस तू मेरा दीवाना है
और में तेरी हुई दीवानी-
यूं तू आंखों में समाने लगा है
दिल के और पास आने लगा है
मुझको हर पल सताने लगा है
कसम से बहुत याद आने लगा है-
तुझसे जो मिली मैं
सपने देखने लगी हूं
तुझमें ही खोकर अब
मैं स्वयं को देखने लगी हूं
तेरे बिना अब जी न पाऊंगी
हां सच ही है मैं तेरी रानी
तू मेरा राजा मैं प्रेम दीवानी-
तेरे सारे सपनों में रंग भर दूंगी
अब तो मैं उनको हकीकत कर दूंगी
तुझ बिन गुजारा मेरा मुश्किल होगा
अब धड़कन महसूस कर तेरे पास
ही मेरा तो मासूम दिल होगा-
मैंने इश्क़ किया था तो मुझे ये सजा मिली है ,
उनके बिना ही उम्रभर जीने की रजा मिली है..!!-
तू है कर्मवीर , योद्धा भी तू,
तू है अर्जुन , कृष्णा भी तू,
तुझमें है रावण , राम भी तू,
तू माने तो राजा वरना रंक भी तू,
तू है खुद की हिम्मत और हार भी तू,
तू है मानुष पर किसी का संसार भी तू,
किसी की नफरत,किसी का प्यार है तू,
तू खुद को समझ,आम नहीं खास है तू।।
-
कितीही कमवा
पण कधी गर्व करू नका...
कारण बुद्धिबळाचा खेळ संपल्यावर
राजा आणि शिपाई
शेवटी एकाच डब्यात ठेवले जातात...
आयुष्य खूप सुंदर आहे
एकमेकांना समजून घ्या व जीव लावा.
-
इक दिन उन्होंने खुद हमें उन्हें भूलने की रजा दे दी ,
रोते रहे बैठकर तन्हा उन्होने हमें कैसी ये सज़ा दे दी..!!!-