कभी अपनी बातो से लोगो को हंसाया ,
अपनी अदाओं से लाखों को दीवाना बनाया !!
क्या कमी थी जीने के लिए ,
करोड़ो का जिसने आशीर्वाद कमाया !!
तुम्हारी जगह कैसे कोई ले पाएगा ,
तुम्हारे जाने से हमने अपना बचपन गवाया !!
RIP Rishi Kapoor 💐-
30 APR 2020 AT 11:38
30 APR 2020 AT 10:39
लैला मजनू फ़िल्म में किरदार थे भरपूर
उनमे से एक थे ऋषि कपूर
RIP ऋषि कपूर साहब-
30 APR 2020 AT 11:17
नफ़रत हो गयी है माह-ऐ-अप्रैल तेरे से,
इतने दर्द दिए तूने दो दिन में जाते हुए...!-
30 APR 2020 AT 18:31
Tera eu muskurana, hame eu hashana, thoda rula, sab yaad hai
"Bewakoofiyan" ka baap
"K&S" ka jollypan sab yaad hai
Agar eu takht pe rakh dein syahi Teri naam ki
To alfazo mein Kalahari ki chupi har Kala yaad hai-
30 APR 2020 AT 11:08
चाँद रहा आसमान में, तुम 'चाँदनी' छोड़ गए
'प्रेमरोग' लगा कर, तुम प्रेम रागिनी छोड़ गए
-
30 APR 2020 AT 10:36
हवाओं का जिगर क्या जो तुम्हारी सांश ले जाए,
नहीं मुमकिन मेरे दिल से तेरा एहसास ले जाए,,
आगजनी होकर भी तू तेवर नहीं बदलना,
उनको भी न रुलाना, जो तेरी लाश ले जाएं।-
1 MAY 2020 AT 21:57
यें कैसा लॉकडाउन हैं मोदी जी..?
जब सड़कों पर निकलनें की इजाजत ही नहीं..
फिर दुनियां छोड़ कर जानें वालों पर भी पाबन्दी हों..💔-