मैंने मुखोटों को चेहरे बनते देखा है,
ग़ैरों को कश्मकश में उलझते देखा है,
रात भर टटोलता रहा,
ख़ुद के जीने की वज़ह,
सुबह उठकर ख़ुद को मुखोटों में सजते देखा है ।-
हर वक़्त का वक़्त होता है,
और हर वक़्त गुज़र जाता है,
"ये वक़्त भी गुज़र... read more
अगर ज़िन्दगी से थक हार के
गुमशुदा हो जाऊं
तो पीछे मत आना
क्योंकि घाटी
में तैरना सबको
नहीं आता-
Holding your hand tight
With the sounding breeze
Creating moment of life
-
ज़नाज़े हज़ारों निकल जाते हैं
बस एक तख़्त बचाने को
क्या इस कुर्सी का मिज़ाज़ हज़ारों ज़िंदगियों का मोहताज़ है |-
मुदतें गुज़र चुकी हैं
सुकूँ की नींद सोए हुए
अब अर्थी की नींद
ही सुकूं से जीना सिखाएगी-
तेरी सुरमई आँखों
का वो खुशनुमा
काज़ल
जिसका काम तेरी
ख़ुशबू में
इजाफ़ा करना है-
मैं हर अर्थ का निरर्थ हूँ
मैं अभिमान का स्वाभिमान
हूँ
अज्ञान हूँ
उस ज्ञान से
जिस ज्ञान से महान हूँ । 🙏-
I will be going with fake smile
As you can't comfort everyone with truth
But you can to your family with that smile-
तेरे साँसों की हर साँस गिनी है मैंने
तेरे दिल की हर धड़कन सुनी है मैंने
तेरे नज़दीक जाने में अरसा लगा दिया
क्योंकि तेरी रज़ामंदी की फ़िक्र भी की है मैंने
-