दिलों से निकल कर कहां जायेंगे हम,
एक रोज़ गये गुज़रे वक़्तों में याद आयेंगे हम।
-
30 APR 2020 AT 15:02
30 APR 2020 AT 11:07
जाने से पहले एक आखीरी बार मिलना क्यों
और उस मिलने के बाद फिर बिछड़ना क्यों।-
30 APR 2020 AT 14:31
काल के हाथों धरा धाम से दीप्त उजाले चले गए,
दो दिन में इस दुनिया से दो बड़े सितारे चले गए।-
30 APR 2020 AT 12:21
"किरदार शिद्दत से,
निभाइये ज़िन्दगी में...
...'साहेब'...
कहानी एक दिन,
सभी को होना हैं...
✍🏿...!!!
#RIP_Rishi_Kapoor_Saheb-
30 APR 2020 AT 13:44
शायद आज ये आसमान भी रो पड़े
दो सितारों को अपने पास बुलानेका
अफसोस सेहेन ना कर सकेगा
दुख के आंसू ही रोएगा
लेकिन ये आसमान जरूर रोएगा-
30 APR 2020 AT 11:38
पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बज रही है
लगता है कोई जिंदगी का
किरदार अच्छे से निभा गया
#rishi_kapoor
🙏Rip🙏-